- 20 से 22 सितंबर के बीच बरेली में खेली जाएगी प्रतियोगिता
KANPUR, 19 September: बरेली में 20 सितंबर से 22 सितंबर 2024 तक आयोजित होने वाली वार्षिक महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में कानपुर की टीम भी प्रतिभाग करेगी। कानपुर नगर की महिला टीम का चयन विगत 13 सितंबर को पूनम पाल व सुचित सिंह के द्वारा किया गया। चयनित महिला खिलाड़ियों में विशाल्या, तमन्ना सोनकर, दीक्षा साहू, दिशिका, अनन्या कमल, कंचन सैनी, निशा, मोहिनी, आरती सिंह, निकिता, नैन्सी, दिव्या शामिल हैं। टीम मैनेजर सबा बानो होंगी। साधना मिश्रा ने हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए टीम को शुभकामनाएं दी।