- 16 अंकों के साथ हासिल किया पहला स्थान, एलन हाउस रूमा दूसरे और दून इंटरनेशनल व आर्चीज हायर सेकेंडरी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे
कानपुर, 30 अगस्त। जेएमडी वर्ल्ड स्कूल के तत्वाधान में शुक्रवार को दो दिवसीय केएसएस जोन बी रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। पहले दिन बालिका वर्ग के मुकाबले आयोजित हुए, जिसमें यूपी किराना सेवा समिति तात्या टोपे नगर ने 16 अंकों के साथ चैंपियनशिप हासिल की, जबकि दूसरे स्थान पर एलेन हाउस रूमा रहा। दून इंटरनेशनल स्कूल रतनलाल नगर व आर्चीज हायर सेकेंडरी स्कूल को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला।
प्रतियोगिता के उपरांत स्कूल की प्रधानाचार्य मलिका अरोड़ा ने सभी सात वर्गों के प्रथम तीन विजेताओं को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में कुल 21 इवेंट आयोजित किए गए, जिसमें प्रत्येक वर्ग में (इन लाइन, क्वॉड व एडजेस्टेबल) इवेंट के मुकाबले हुए। प्रतियोगिता का संचालन खुशी मल्होत्रा ने किया एवं सभी खिलाड़ियों एवं निर्णायकों को स्कूल के क्रीडा अधीक्षक दिलीप श्रीवास्तव ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। इस अवसर पर स्कूल के क्रीडा अध्यापक नंदकिशोर त्यागी, अथर्व धीमान, अनुज गौतम, राहुल भदौरिया आदि मौजूद थे। शनिवार को प्रतियोगिता में बालक वर्गों के मुकाबले खेले जाएंगे।