CISCE राज स्तरीय तीरंदाजी में कानपुर साउथ जोन बना ओवरऑल विजेता

  • कानपुर नॉर्थ जोन की टीम ने उपविजेता का खिताब अपने नाम किया

कानपुर, 29 अगस्त। ला मार्टनियर कॉलेज लखनऊ में खेली गई CISCE राज स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में कानपुर साउथ जोन ओवरऑल विजेता बना, जबकि कानपुर नॉर्थ जोन की टीम उपविजेता रही। दोनों टीमों की ओर से 11 स्वर्ण पदक, 11 रजत पदक, 9 कांस्य पदक समेत कुल 31 पदक जीते गए। 28 व 29 अगस्त को खेली गई प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा जो 4 से 6 सितंबर तक हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल कोलकाता में आयोजित होगी। प्रतियोगिता के समापन समारोह में डॉ विनोद न्यूरोलॉजिस्ट मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कानपुर तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव, कोच वैभव गौड़ व मौसमी साहू, प्रिया सचान, सुधीर पांडे, अभिषेक कुमार, रश्मि, अनुपम आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी।

इन्होंने जीते मेडल्स
अंडर 14 बालक इंडियन राउंड
अभिनव नंदा -दो गोल्ड
विधु राज- दो गोल्ड

अंडर 14 बालक रिकवर राउंड
काव्य तिवारी- सिल्वर
नमन -कास्य

अंडर 14 बालिका वर्ग इंडियन राउंड
कनिष्ठ दुग्गल एक गोल्ड एक रजत
स्तुति गुप्ता -कांस्य
काव्य बाजपेई -कांस्य

अंडर 14 बालिका रिकवर
भूमि सम्राट- गोल्ड मेडल
गौरी भदोरिया -रजत
कनिष्का पांडे -कास्य

अंडर 17 बालक
आयुष दाहिमा -एक गोल्ड मेडल एक सिल्वर मेडल

अंडर 17 बालक वर्ग रिकवर राउंड
हर्ष खान -गोल्ड मेडल
आर्यन यादव -कास्य

अंडर 17 बालिका इंडियन राउंड
रत्नम दीक्षित -गोल्ड मेडल
रितिका सिंह – रजत पदक

अंडर 17 बालिका रिकवर राउंड
प्रियांशी मिश्रा रजत

अंडर 17 बालिका कंपाउंड राउंड
पार्थवी सिंह- स्वर्ण

अंडर-19 बालिका इंडियन राउंड
विदुषी शुक्ला -दो स्वर्ण
सौम्या गुप्ता -दो रजत
सिवी कश्यप -दो कास्य

Leave a Comment