यूपी साइक्लिंग टीम ने जीती खेलो इंडिया महिला रोड साइक्लिंग लीग ईस्ट जोन

 

  • लखनऊ की अनीता मिश्रा ने 16 किमी. की इंडिविजुअल टाइम ट्रायल प्रतियोगिता और 40 किमी. रोड मास स्टार्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

कानपुर, 27 अगस्त। 24 और 25 अगस्त को बिहार के पटना में गंगा पथ पर आयोजित दो दिवसीय अस्मिता खेलो इंडिया महिला रोड साइक्लिंग लीग में 18 प्वॉइंट्स लेकर उत्तर प्रदेश की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी। साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस प्रतियोगिता में लखनऊ पुलिस की अनीता मिश्रा ने 16 किमी. की इंडिविजुअल टाइम ट्रायल प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग) में 31 मिनट 21 सेकेंड का समय देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 40 किमी. रोड मास स्टार्ट प्रतियोगिता में भी इसी खिलाड़ी ने एक घंटा 13 मिनट 29.014 सेकेंड का समय देकर प्रथम स्थान हासिल किया। इसी तरह सीनियर महिला वर्ग के 40 किमी. रोड मास स्टार्ट इवेंट में लखनऊ की कुसुम लता राठौर ने एक घंटा 13 मिनट 30.453 सेकेंड का समय देकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर महिला वर्ग में अयोध्या की अर्किंता वर्मा ने 16 किमी. इंडिविजुअल टाइम ट्रायल में 28 मिनट 17.588 सेकेंड का समय देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं इसी खिलाड़ी ने 40 किमी. रोड मास स्टार्ट प्रतियोगिता में एक घंटा 15 मिनट 51.515 सेकेंड का समय देकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इससे पूर्व 10 एवं 11 अगस्त को रांची में आयोजित खेलो इंडिया महिला ट्रेक साइक्लिंग लीग में अयोध्या की आकांक्षा वर्मा ने 2 इवेंट आईपी एंड स्प्रिंट में प्रथम एवं 2 इवेंट (स्क्रेच रेस एवं टाइम ट्रायल) में द्वितीय स्थान हासिल किया। उत्तर प्रदेश साइक्लिंग एसोसिएशन के चेयरमैन और उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आईएएस धीरेंद्र सिंह सचान, उत्तर प्रदेश साइक्लिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राम सकल गुर्जर और सचिव आरके गुप्ता ने टीम की जीत पर सभी महिला खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी।

Leave a Comment