- 8 स्वर्ण, 8 रजत और 7 कांस्य पदक जीतकर विजेता होने का गौरव हासिल किया
कानपुर, 27 अगस्त। केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में सेंट थॉमस स्कूल द्वारा 22 से 25 अगस्त तक आयोजित की गई सीआईएससीई राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मदर टेरेसा हायर सेकेंडरी स्कूल केशव नगर के खिलाड़ियां ने 8 स्वर्ण, 8 रजत और 7 कांस्य समेत कुल 23 पदक जीतकर दबदबा कायम किया। स्कूल की ओर से जेहरा नूर, उर्वी सोनी, भानू गौतम, अनन्या अस्थाना, कृति पांडे, शुभम कुमार और अनंत तिवारी ने स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं. मन्नत कुशवाहा, आदित्य मिश्रा और नौशीन बेगम ने रजत और हर्ष सिंह रजावत, आदित्य सोनी, आर्यन द्विवेदी, अहत खान, मयंक यादव, अराध्या शर्मा और तनवी पाल ने कांस्य पदक हासिल किया। मदर टेरेसा हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य रेनू सिंह ने सभी विजेताओं को तथा कोच मनीषा तिवारी व ओम सैनी को इस सफलता पर बधाई दी।