UNITED CHAMPIONS LEAGUE : कानपुर साउथ फीनिक्स की धमाकेदार जीत, रेंजर्स ने भी किया मैच पर कब्ज़ा

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

 

कानपुर, 1 नवंबर।

यूनाइटेड चैंपियंस लीग (UCL) के लीग मुकाबलों में शनिवार को दर्शकों ने रोमांच, प्रदर्शन और जुनून का जबरदस्त संगम देखा। सभी टीमों ने जीत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और मैदान पर शानदार क्रिकेट की झलक पेश की।

कानपुर साउथ फीनिक्स UCL ने पिच रेडर्स UCL पर एकतरफा जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम रखा। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए फीनिक्स ने 30 ओवर में 249 रन बनाए। टीम के लिए अमन ठाकुर ने नाबाद 55 रन और गुरी ने 52 रन की पारी खेली, जबकि उमाशंकर वर्मा ने 31 रन का योगदान दिया। जवाब में पिच रेडर्स की टीम 15.5 ओवर में मात्र 59 रनों पर सिमट गई। गेंदबाज़ी में डॉ. सचिन ने 4 विकेट और चंद्र भाल सिंह ने 2 विकेट झटके। शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब सचिन श्री को मिला, जबकि बेस्ट बैटर अमन और गुरी, बेस्ट बॉलर चंद्र भाल सिंह, फाइटर ऑफ द मैच शिवांशु, और 35+ कैटेगरी में बेस्ट प्लेयर उमाशंकर वर्मा रहे।

दूसरे मुकाबले में रेंजर्स UCL ने Aspiris UCL को 2 विकेट से हराकर जीत अपने नाम की। Aspiris ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 25 ओवर में 117/6 रन बनाए। टीम की ओर से कमरान अली ने नाबाद 51 रन और डीएस चौहान ने नाबाद 19 रन बनाए। रेंजर्स की ओर से गेंदबाज़ी में सुमित अग्रवाल (2/20) और सचिन (2/12) ने शानदार प्रदर्शन किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रेंजर्स ने 23.5 ओवर में 8 विकेट खोकर जीत हासिल की, जिसमें आयुष अग्रवाल ने 45 रन और अरुण तिवारी ने 2 विकेट लिए। आयुष अग्रवाल मैन ऑफ द मैच, कामरान अली बेस्ट बैटर, सचिन बेस्ट बॉलर, अरुण तिवारी फाइटर और मो आरिफ बेस्ट 35+ स्कोरर चुने गए।

Leave a Comment