नाम अब्दुल है मेरा…सबकी खबर लेता हूं…

 

  • अब्दुल के आलराउंड खेल से यूनिक क्लब ने जीता द्वितीय गगनदीप सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब
  • अब्दुल ने बनाए शानदार 54 रन और फिर गेंदबाजी में 3 विकेट लेकर विपक्षी टीम बाबे लालू का किया बुरा हाल

कानपुर। केसीए से आबद्ध सी स्पोर्टिंग के बैनर तले आयोजित द्वितीय गगनदीप सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूनार्मेंट के खिताबी मुकाबले में यूनिक क्लब ने बाबे लालू क्लब को 50 रनों से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया। बाबे लालू क्लब ने टॉस जीतकर यूनिक क्लब को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था, जिसका लाभ उठाकर टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 171 रन ठोंक दिए। अब्दुल रहमान ने शानदार 54 रनों की पारी खेली, जबकि साहिल मौर्या नेन 27 रन बनाए। बाबे लालू के लिए दीपक और अमित ने 2-2 विकेट चटकाए। इसके जवाब में बाबे लालू क्लब की टीम महज 121 रन बनाकर ढेर हो गई। उसके लिए स्वर टंडन ने सर्वाधिक 23 रनों की पारी खेली। वहीं, यूनिक के लिए तनवीर अहमद, अब्दुल रहमान ने 3-3 विकेट झटके। अब्दुल रहमान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

मैच के समापन के बार पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नारायणा ग्रुप के चेयरमैन अमित नारायण द्विवेदी ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर केसीए सेक्रेट्री आलोक गुप्ता, काली शंकर बाजपेई, प्रदीप सालवान, इति चतुर्वेदी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नीरज शर्मा ने किया।

Leave a Comment