अंडर-20 स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप: बनारस, बरेली और मेरठ ने जीते अपने-अपने मुकाबले

 

 

  • रूद्रम की हैट्रिक, उजैर का शानदार गोल बना आकर्षण का केंद्र

 

Kanpur 16 April: पं. दीनदयाल सनातन धर्म विद्यालय मैदान पर आयोजित अंडर-20 बालक स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप के तहत बुधवार को तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों में बनारस, बरेली और मेरठ की टीमों ने अपने-अपने विरोधियों को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

बनारस ने बस्ती को 5-0 से हराया

दिन का पहला मुकाबला बनारस और बस्ती के बीच खेला गया। इस मैच में बनारस की टीम ने पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा और बस्ती को 5-0 से पराजित किया। यह मैच एकतरफा रहा जिसमें बनारस ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाते हुए बढ़त हासिल की और अंत तक उसे बनाए रखा।

उजैर के गोल से बरेली ने मुरादाबाद को दी मात

दूसरे मैच में बरेली और मुरादाबाद के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। बरेली की ओर से मोहम्मद उजैर ने 20 मीटर की दूरी से एक बेहतरीन गोल दागा और टीम को बढ़त दिलाई। मुरादाबाद की टीम 70 मिनट के खेल में बराबरी नहीं कर सकी, जिससे बरेली ने 1-0 से मुकाबला जीत लिया।

रूद्रम की हैट्रिक से मेरठ ने प्रयागराज को हराया

तीसरा मैच मेरठ और प्रयागराज के बीच बेहद संघर्षपूर्ण रहा। पहले हाफ में मेरठ के रूद्रम ने 17वें और 28वें मिनट में दो गोल दागकर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। प्रयागराज के मुरमुर ने जवाबी हमला करते हुए दसवें मिनट में गोल किया। दूसरे हाफ में प्रयागराज ने बराबरी की भरपूर कोशिश की, लेकिन मेरठ के रूद्रम ने एक और गोल दागकर हैट्रिक पूरी की और अपनी टीम को 3-1 से जीत दिलाई।

प्रतियोगिता में बढ़ा उत्साह

तीनों मुकाबलों में खिलाड़ियों का जोश और जुझारूपन देखने लायक रहा। फुटबॉल प्रेमियों के लिए ये मुकाबले रोमांच और तकनीकी खेल का बेहतरीन उदाहरण साबित हुए। आगामी दौर में और अधिक प्रतिस्पर्धा की उम्मीद जताई जा रही है।

 

 

Leave a Comment