- सप्रू और HAL मैदान पर खेले जा रहे ट्रायल मुकाबले
Kanpur 7 April: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (सत्र 2025-26) के अंतर्गत अंडर-19 ट्रायल मैचों का आयोजन कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) द्वारा शुरू कर दिया गया है। KCA के सचिव कौशल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि ये ट्रायल मैच 8 टीमों के बीच सप्रू मैदान एवं HAL मैदान पर आयोजित किए जा रहे हैं।
टीम ‘A’ बनाम टीम ‘B’ मुकाबले में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
पहला ट्रायल मैच टीम ‘A’ और टीम ‘B’ के बीच HAL मैदान पर खेला गया, जिसमें आदित्य, सम्राट सिंह, दिव्यांश साहू और आयुष पाण्डे ने शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया।
आगामी मैचों की जानकारी
- दूसरा ट्रायल मैच टीम ‘C’ बनाम टीम ‘D’ के बीच HAL मैदान पर होगा।
- तीसरा ट्रायल मैच टीम ‘E’ बनाम टीम ‘F’ के बीच सप्रू मैदान पर आयोजित किया जाएगा।
उभरते खिलाड़ियों को मौका देने की पहल
इन ट्रायल मैचों का उद्देश्य प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को पहचान कर उत्तर प्रदेश अंडर-19 टीम के लिए चयन करना है।
KCA के प्रयास से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और राज्य स्तर पर आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिल रहा है।