- प्रतियोगिता में शहर की कुल 12 टीमें लेंगी हिस्सा, उद्घाटन मैच सुबह 7 बजे से डीएवी ग्राउंड पर
कानपुर, 13 जून। डॉ वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित लेट धारा रानी मेमोरियल अंडर 12 और अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 14 जून से डीएवी ग्राउंड पर होने जा रहा है। आयोजन सचिव एहसान इमरान ने बताया कि प्रतियोगिता में शहर की कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं। इसका उद्घाटन मैच शुक्रवार सुबह 7 बजे से डीएवी ग्राउंड पर खेला जाएगा।