- मैपलवुड ने लिवरपूल को 7 विकेट से तो एलन हाउस ने ओलीवर ब्राउन को 4 विकेट से हराया
कानपुर, 27 मई। केसीए से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित 12वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट फॉर सिग्मा ग्रीपलॉक ट्रॉफी में सोमवार को पूल ए में मैपलवुड ने लिवरपूल को 7 विकेट से तो ग्रुप-बी में एलन हाउस ने ओलीवर ब्राउन को 4 विकेट से हरा दिया।
कानपुर साउथ ए मैदान पर ग्रुप-ए के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लीवरपूल ने 25 ओवर में 7 विकेट पर 115 रनों का स्कोर बनाया। टीम की ओर से रुद्रांस रस्तोगी ने 35 और अभय पटेल ने 30 रनों का योगदान किया। गेंदबाजी में प्रखर वर्मा और मुदित कुमार ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में मेपलवुड ने आयुष चौधरी के नाबाद 55 और यशराज सिंह के 27 रनों की मदद से 20.5 ओवर में 3 विकेट पर 116 रन बनाकर जीत दर्ज की। गेंदबाजी में शार्दुल सिंह को 1 विकेट मिला। नाबाद अर्द्धशतक लगाने वाले आयुष को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
कानपुर साउथ बी मैदान पर ग्रुप-बी के तहत खेले गए मैच में ओलीवर ब्राउन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 6 विकेट पर 156 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम से विराट राणा ने नाबाद 61, कप्तान अनंत कुमार मिश्रा ने 23 रन बनाए। गेंंदबाजी में अंश ने दो, नमन और अरहान ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में ऐलन हाउस की टीम ने 22.2 ओवर में 6 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। तनय ने 26, मिहिर सिंह और पार्थ त्रिवेदी ने 24-24, शिवांस कुमार सिंह ने 21 तथा मो. सयान ने 20 रनों का योगदान किया। विपक्षी टीम से कप्तान अनंत कुमार मिश्र ने 3, सिद्धार्थ बाजपेयी ने 2 और तेज प्रताप ने 1 विकेट लिया। ऐलन हाउस के अंश को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मौके पर केसीए अध्यक्ष एसएन सिंह, उपाध्यक्ष संजय तिवारी, अहमद अली खान तालिब, जेएनटी से संजय शुक्ला, अमित मिश्रा, दिनेश, शिव, सौरभ आदि मौजूद रहे।
पूल ए में आईपीएम कैरियर तो पूल बी में डीकेजी मोबाइल टॉप पर
12 टीमों के बीच खेली जा रही प्रतियोगिता में सोमवार तक खेले गए मुकाबलों के अनुसार पूल ए से आईपीएम कैरियर और पूल बी से डीकेजी मोबाइल टॉप पर हैं। पूल ए में आईपीएम कैरियर ने सभी पांच मैचों में जीत दर्ज करके 10 पॉइंट्स बटोरे हैं, जबकि 4 मैचों में 3 जीत के साथ मोहिनी टी दूसरे और मैपलवूड तीसरे स्थान पर है। वहीं पूल बी में डीकेजी मोबाइल के साथ ही रचित फाइनेंस और सिग्मा ग्रीपलाक के एक समान 6-6 अंक हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर डीकेजी मोबाइल शीर्ष पर है। हालांकि रचित और सिग्मा दोनों को एक मैच खेलना बाकी है।