FGK ग्राउंड पर तीसरे दिन भी खिलाड़ियों को मिला क्रिकेट मंत्रा, टीमों के नाम का भी ऐलान

 

कानपुर, 27 मई। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त नारायना अरमापुर प्रीमियर लीग (A.P.L) अण्डर-16 सीजन-5 के तहत FGK ग्राउंड पर आयोजित कैंप के तीसरे और अंतिम दिन खिलाड़ियोंं को क्रिकेट के साथ साथ क्षेत्ररक्षण और मैदान पर खेल की अन्य गतिविधियों के विषय में जानकारी दी गई। न्यू स्टार क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित (नारायना APL U-16) सीजन-5 के कैंप के तीसरे दिन कोच प्रदीप सालवान ने खिलाडियो को बल्लेबाजी और गेंदबाजी की बारिकियो से अवगत कराया।

टूर्नामेन्ट में हिस्सा लेंगी 8 टीमें

सोमवार को आयोजकों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमों के नामों की भी घोषणा कर दी। टीमें इस प्रकार हैं…

1.  न्यू राहुल स्वीट्स

2. होटल सन्नी 

3. स्पार्क 11

4. एस एस स्पोर्ट्स 

5. 16 टू 60 क्लब

6.  R.L.B केशवपुश्म

7. A.P.N आर्किटेक्ट

8. कानपुर वॉरियर्स

Leave a Comment