लक्ष्य-मोहक और अंशिका-पहल के बीच खिताबी टक्कर

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • 70वी स्टैग ग्लोबल टीएसएच यूपी स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2023 के दूसरे दिन खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले

कानपुर। 70वी स्टैग ग्लोबल टीएसएच यूपी स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2023 के दूसरे दिन शुक्रवार को संघर्षपूर्ण मैच देखने को मिले। अंडर 11 के सेमी फाइनल में लक्ष्य कुमार (लखनऊ) ने रुद्र मिश्रा (गाजियाबाद) को 11-7, 11-8, 13-11 से तथा मोहक मिश्रा (गाजियाबाद) ने शौर्य गोयल (लखनऊ) को 10-12, 9-11, 12-10, 11-6, 11-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अंडर 11 बालिका में अंशिका मिश्रा (आगरा) ने नयाला नासा (गाजियाबाद) को 11-5, 11-6, 11-8 तथा पहल गुप्ता (आगरा) ने अंशिका गुप्ता (प्रयागराज) को 9-11, 11-5, 14-12, 2-11, 11-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

अंडर 13 बालक वर्ग के सेमीफाइनल में अर्णव थापा गाजियाबाद ने लक्ष्य कुमार लखनउ को ११-७,१२-१०,१२-१० से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अंडर १३ बालिका के सेमी फाइनल में अनोखी केसरी ने इसाना अग्रवाल लखनउ को ११-५,११-५,११-५ से तथा स्वस्ति चंद्रा लखनऊ ने अंशिका गुप्ता प्रयागराज को ४-११, ११-९, ११-६, ११-८ से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

अंडर १५ बालिका वर्ग के सेमी फाइनल में अनोखी केसरी वाराणसी ने श्रेया अग्रवाल आगरा को १२-१०, १०-१२, ११-९, ७-११, १२-१० से तथा सोहानी अग्रवाल आगरा ने समृद्धि शर्मा गाजियाबाद को १४-१२, १४-१२, ११-८ से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। अंडर १५ बालक वर्ग में आयुष बग्गा लखनऊ ने वीर बाल्मिकी लखनऊ को १२-१०, ११-९, ७-११, ११-७ से तथा आर्यन कुमार प्रयागराज ने अर्णव पवार गाजियाबाद को ११-७, ११-९, ११-३ से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

Leave a Comment