डायमंड और रोवर्स के बीच खिताबी भिड़ंत

 

  • आठवीं दिनेश मिश्रा T20 प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला आज

Kanpur 20 December: आठवीं दिनेश मिश्रा T20 क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद डायमंड क्लब और रोवर्स क्लब ने फाइनल में जगह बना ली है। दोनों टीमें अब शनिवार को खिताब के लिए आमने-सामने होंगी।

डायमंड ने 59 रन से दर्ज की शानदार जीत

पहले सेमीफाइनल में डायमंड क्लब ने कानपुर साउथ को 59 रनों से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। मैच में अर्जुन दुबे ने 52 गेंदों में शानदार 74 रनों की पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत डायमंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 152 रन बनाए। गेंदबाजी में अभिजीत सिंह ने 3 और सुब्रत तिवारी ने 2 विकेट चटकाए। कानपुर साउथ की ओर से सागर शर्मा (36) और रौनक सिंह (33) ने संघर्ष किया, लेकिन उनकी टीम 20 ओवर में केवल 93 रन ही बना सकी।

रोमांचक मुकाबले में रोवर्स की एक विकेट से जीत

दूसरे सेमीफाइनल में के डी एम ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 118 रन बनाए। अपराजित ने 37 रनों का योगदान दिया, जबकि रोवर्स के अनमोल पांडे ने 3 विकेट झटके। जवाब में रोवर्स ने 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। अनमोल पांडे ने 3 विकेट लेने के साथ-साथ नाबाद 17 रन बनाकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई।

फाइनल मुकाबला सुबह 10 बजे

फाइनल मुकाबला शनिवार सुबह 10 बजे कानपुर साउथ मैदान पर खेला जाएगा। पुरस्कार वितरण कंपू क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर द्वारा किया जाएगा।

 

Leave a Comment