कानपुर दक्षिण में तीसरा निशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शनिवार से प्रारंभ

 

कानपुर, 7 जून। कानपुर चेस एसोशिएशन के अंतर्गत कानपुर शहर के शतरंज खिलाड़ियों को खेल की बारीकियां सीखने व प्रतियोगिता हेतु तैयार करने के लिए एक कदम उठाया। इसमें 19 वर्ष से कम के खिलाड़ियों को हफ्ते में दो दिन ( प्रत्येक शनिवार व रविवार को सांय 5 से 6 बजे तक निशुल्क शतरंज का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें जनवरी 2024 को ( के एस एफ और कानपुर चेस एसोशिएशन के संयुक्त तत्वाधान में ) पहला निशुल्क शिक्षक शविर ‘आर्य नगर स्थित बाल निकुंज में प्रारंभ हुआ। इस शिविर में हरीश रस्तोगी, कमल खेमानी व अनिल बाजपेई खिलाड़ियों को बारीकियां समझा रहे हैं। इसके उपरांत मार्च 2024 में कानपुर विश्वविद्यालय के समीप ‘इंदिरा नगर’ में “स्ट्रैटेजिक चेकमेट चेस अकैडमी” के नाम से दूसरा प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ, जिसमें ऋषभ निषाद, विकास निषाद व अभय द्विवेदी खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। इसी कड़ी में तीसरा प्रशिक्षण शिविर कल ( कानपुर दक्षिण में ) वैदिक धर्म सभा गोविंद नगर में प्रारंभ हो रहा है जिसमें पूर्व सचिव श्री बाल गोविंद अवस्थी , मो० सुलेमान एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी आलोक गुप्ता खिलाड़ियों को शतरंज की बारीकियां की जानकारी देंगे।

कानपुर चेस एसोशिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने बताया अब केवल कानपुर पूर्व माल रोड के आसपास जगह की तलाश की जा रही है और शीघ्र ही वहां चौथा शतरंज प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ होगा। हमारा प्रयास है कि शतरंज सीखने वाले खिलाड़ियों को ज्यादा दूर जाना ना पड़े।

शिविर में हिस्सा लेने के लिए इन मो० नंबर पर संपर्क कर सकते है

कानपुर मध्य  8853444555.

कानपुर पश्चिम   8887686020

कानपुर दक्षिण   9140663237

Leave a Comment