- दीबा नसीम खान स्मारक अण्डर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में स्पार्क इंटरनेशनल को 9 विकेट से किया पराजित
- आनन्देश्वर पॉलिपैक के लिए अक्षत अवस्थी ने बनाए नाबाद 49 रन और देवांश ने झटके 5 रन पर 4 विकेट
कानपुर, 6 जून। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से आबद्ध एवं नेशनल यूथ क्लब द्वारा आयोजित दीबा नसीम खान स्मारक अण्डर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में कानपुर साउथ-ए मैदान पर खेले गये उद्घाटन मैच में आनन्देश्वर पॉलिपैक ने अक्षत अवस्थी (49 रन नाबाद), देवांश (5 रन पर 4 विकेट) एवं अदवै शुक्ला (2 रन पर 2 विकेट) के उम्दा प्रदर्शन के बल पर स्पार्क इंटरनेशनल को 9 विकेट से पराजित कर दिया।
स्पार्क इंटरनेशनल के टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.1 ओवरों में 67 रन पर ऑल आउट हो गई। रूद्र सिंह ने 17 रन बनाए, जबकि देवांश ने 5 पर 4, अदवै शुक्ला ने 2 पर 2 एवं स्कंद सेंगर ने 5 रन पर 1 विकेट झटका। जवाब में आनन्देश्वर पॉलिपैक ने 10.1 ओवर में 1 विकेट 68 रन बनाकर मैच पर कब्जा जमाया। विराट महेश्वारी ने 11 एवं अक्षत अवस्थी ने नाबाद 49 रन बनाए। दिव्यांश पाण्डे ने 11 रन पर 1 विकेट लिया। देवांश को मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन जय बजाज (सचिव, कानपुर स्र्पोट्स फाउन्डेशन) ने खिलाडियो से परिचय प्राप्त कर किया।