केडीएमए और रोवर्स क्लब के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

 

 

  • सुरेन्द्र सिंह यादव स्मारक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर वी-गार्ड ट्रॉफी में रोमांचक फाइनल तय
  • सेमीफाइनल में दमदार जीत, केडीएमए और रोवर्स पहुंचे फाइनल में

Kanpur 11 April: कानपुर के कानपुर साउथ ग्राउंड पर चल रही सुरेन्द्र सिंह यादव स्मारक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर वी-गार्ड ट्रॉफी के फाइनल में अब केडीएमए और रोवर्स क्लब आमने-सामने होंगे। सेमीफाइनल मुकाबलों में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने विरोधियों को हराया और खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।

रोवर्स क्लब ने साउथ को 28 रनों से हराया

पहले सेमीफाइनल में कानपुर साउथ ने टॉस जीतकर रोवर्स क्लब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

रोवर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 169 रन बनाए।

स्वर टंडन: 32 रन

सत्यम पांडेय: 31 रन

बी. यादव: 29 रन

सार्थक लोहिया: 24 रन

गेंदबाज़ी में साउथ की ओर से अर्पित शुक्ला, आशुतोष पांडेय और त्रिशाल त्रिवेदी ने 2-2 विकेट लिए।

जवाब में कानपुर साउथ की टीम 17.5 ओवर में 141 रनों पर सिमट गई।

उपेंद्र यादव: 41 रन

प्रणव वोहरा: 38 रन

मोहम्मद बासिर: 31 रन

सत्यम पांडेय ने गेंद से भी कमाल दिखाया—24 रन देकर 4 विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच चुने गए। अनमोल पांडेय को 2 विकेट मिले।

केडीएमए की जीत में चमके सतनाम सिंह

दूसरे सेमीफाइनल में केडीएमए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन बनाए।

सतनाम सिंह: 63 रन (39 गेंद, 4 छक्के, 4 चौके)

सुमित सिंह राठौर: 43 रन (32 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का)

ओलंपिक रजि. के लिए शुभम् चौधरी ने 36 रन देकर 2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ओलंपिक रजि. 20 ओवर में 6 विकेट पर 129 रन ही बना सकी।

शुभम् चौधरी: 55 रन (42 गेंद, 9 चौके)

उत्कर्ष यादव: 19 रन

गेंदबाज़ी में अंकित राजपूत और सतनाम सिंह ने 2-2 विकेट झटके।

सतनाम सिंह को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

फाइनल मुकाबले में रोमांच तय

अब सभी की निगाहें केडीएमए और रोवर्स क्लब के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं। दोनों टीमें जबरदस्त फॉर्म में हैं और ट्रॉफी के लिए कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

प्रतियोगिता के आयोजक व विशिष्ट अतिथि

इस अवसर पर निर्मल सिंह, पीएस नेगी, अमरनाथ सिंह यादव और बृजेश सिंह जैसे विशिष्ट जन उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

 

Leave a Comment