- सत्र 2025-26 के लिए चयन की प्रक्रिया जारी, खिलाड़ियों ने सेलेक्टर्स को किया प्रभावित
- सप्रू मैदान पर खेला गया टीम ‘ए’ बनाम टीम ‘सी’ का मुकाबला
Kanpur 11 April: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सत्र 2025-26 के लिए आयोजित अंडर-19 ट्रायल मैच का आयोजन सप्रू मैदान पर किया गया। इस मुकाबले में टीम ‘ए’ और टीम ‘सी’ के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली।
कई खिलाड़ियों ने दिखाया दम, चयनकर्ताओं को किया प्रभावित
मैच के दौरान कई युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेलेक्टर्स का ध्यान खींचा। प्रमुख प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे:
- पारस शर्मा
- दिव्यांशु पांडेय
- वेदांत दुबे
- अक्षत पांडेय
- अभिषेक
- अभिषेक कुशवाहा
- अनुदेश
इन खिलाड़ियों ने बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और ऑलराउंड खेल के जरिए खुद को साबित करने की पूरी कोशिश की।
केसीए सचिव ने दी जानकारी
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) के सचिव कौशल कुमार सिंह ने बताया कि यह ट्रायल उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की चयन प्रक्रिया का अहम हिस्सा है, जिसके ज़रिए भविष्य की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है।