अंडर 17 में तानिया और सिवांश तो अंडर 11 में दिव्यांशी और आद्विक बने चेस चैंपियन

 

  • जिला स्तरीय शतरंज चयन प्रतियोगिता संपन्न

कानपुर, 18 अप्रैल। कानपुर चेस एसोशिएशन एवं जे एम डी स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में 17 वर्ष व 11 वर्ष से कम आयु वर्ग की चयन प्रतियोगिता संपन्न हुई। अंडर 17 में तानिया वर्मा और सिवांश शर्मा 5 अंक लेकर विनर बने तो अंडर 11 में दिव्यांशी गोयल और आद्विक माहेश्वरी 4 अंक के साथ विजय हुए। इसके अतिरिक्त 9 वर्ष से कम आयु वर्ग में बालकों को विषेश रूप से पुरस्कृत किया गया जिसमें प्रथम स्थान विनायक त्रिपाठी (वीरेंद्र स्वरुप h2 ब्लॉक) को, दूसरा स्थान शिवांश राठौर (एलेन हाउस पनकी) को प्राप्त हुआ।

प्रतियोगिता में कुल 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया। बालक वर्ग में 55 व बालिका वर्ग में 25 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पांच राउंड तक चली इस प्रतियोगिता के उपरांत चारों वर्गों से चार-चार खिलाड़ियों का चयन हुआ, जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके उपरांत मुख्य अतिथि राजेश जयसवाल ‘स्कूल एडमिन’ ने सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। अन्त में कानपुर चेस एसोशिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व क्रीड़ा अधिकारी जफर आलम खान ने चयनित खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके पूर्व कानपुर चेस एसोशिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। प्रतियोगिता का संचालन राम जी शर्मा (क्रीडा अध्यापक) व बैडमिंटन कोच अनुज गौतम ने किया। प्रतियोगिता रिपोर्ट व चयनित खिलाड़ियों के नाम की घोषणा नेशनल आर्बिटर श्रीमती कुसुम शर्मा ने की। सहायक आर्बिटर की भूमिका राजेश शर्मा, कमल खेमानी व विकास निषाद, अथर्व विमान ने निभाई। इस अवसर पर कुमारी बलप्रीत मोदी एवं दिलीप शुक्ला ‘सैम’ ने अभिभावकों को संबोधित किया।

 चयनित खिलाड़ी व उनके परिणाम इस प्रकार हैं

17 वर्ष से कम

(बालिका)

1:- तानिया वर्मा (5 अंक) एलेन हाउस खलासी लाइन ।

2:-अभीरति बाजपेई (3.5 अंक) वीरेंद्र स्वरुप h2 ब्लॉक।

3:-अनिका गोयल ( 3 अंक ) डीपीएस कल्याणपुर ।

4:- भाविका वर्मा ( 3 अंक) वीरेंद्र स्वरुप h2 ब्लॉक ।

(बालक)

1:-सिवांश शर्मा ( 5 अंक) श्री राम एजुकेशन सेंटर पनकी ।

2:-दिगांतर गुलाटी ( 4अंक )।,

3:-यश बाजपेई (3.5 अंक)।, 

4:-अथर्व सोनवानी ( 3.5 अंक)। 

(यह तीनों खिलाड़ी वीरेंद्र स्वरुप h2 ब्लॉक के हैं।)

“चयनित खिलाड़ी आगामी 22 से 24 अप्रैल तक कौशांबी में होने वाली राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।”

11 वर्ष से कम आयु वर्ग 

(बालक ) 

1:-अद्विक माहेश्वरी ( 4अंक ) वीरेंद्र स्वरुप h-2 ब्लॉक ।

2:-श्रेयांश शर्मा (4 अंक) श्री राम एजुकेशन एजुकेशन सेंटर पनकी।

3:-दक्ष सुराना (4 अंक) वीरेंद्र स्वरुप h2 ब्लॉक। 

4:-अमोघ श्रीवास्तव (4 अंक) सीलिंग हाउस स्कूल ।

(बालिका वर्ग ) 

1:-दिव्यांशी गोयल (4 अंक) डी पी एस कल्याणपुर ।

2:-चैतन्या पुरी वीरेंद्र (3अंक ) वीरेंद्र स्वरुप h2 ब्लॉक ।

3:-सांनवी ओमर (2अंक) बिलाबांग हाई स्कूल ।

4:-दर्शिका द्विवेदी (1अंक ) वीरेंद्र स्वरुप h2 ब्लॉक।

 *चयनित खिलाड़ी 16 से 18 मई 2024 तक बिजनौर में होने वाली राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Leave a Comment