कानपुर, 17 अप्रैल। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग में एवरेस्ट, जाजमउ मैदान पर खेले गए ‘सी’ डिवीजन के सुपरलीग मुकाबले में सदर्न क्लब ने सूरज यादव (46 रन) एवं कृष्णा बिहारी (26 रन पर 6 विकेट) की बदौलत स्काई क्लब को 18 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
सदर्न क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 145 रन बनाए। उसके लिए सूरज यादव ने 46 एवं रंजीत प्रजापति ने 23 रन का योगदान दिया। आयुष पाल ने 32 पर 4 एवं मनीष मेहरोत्रा ने 5 रन पर 2 विकेट चटकाए। इसके जवाब में स्काई क्लब की टीम 37.1 ओवर में 127 रन पर ऑल आउट हो गई। मनीष मेहरोत्रा ने 39 एवं अमन यादव ने नाबाद 19 रन बनाए, जबकि कृष्णा बिहारी ने 26 रन पर 6 विकेट झटके।