- कानपुर ताइक्वांडो द्वारा बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन संपन्न
- विभिन्न बेल्ट श्रेणियों में खिलाड़ियों ने जीते पदक, प्रतियोगिता में सौ से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग
कानपुर, 29 जून।
कानपुर ताइक्वांडो के तत्वावधान में बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन श्रीराम जानकी मंदिर परिसर स्थित वंदना ताइक्वांडो क्लब में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में रोमी सिंह व तुषाल साहनी की गरिमामयी उपस्थिति रही। आयोजन की जानकारी कानपुर ताइक्वांडो के सह-सचिव सतीश कुमार ने दी।
🔷 प्रतिभागियों ने दिखाया कौशल, प्रतियोगिता रही रोचक
प्रतियोगिता में विभिन्न बेल्ट श्रेणियों में खिलाड़ियों ने भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। नीचे देखें प्रमुख विजेताओं की सूची:
- व्हाइट टू येलो बेल्ट: समृद्धि अवस्थी (प्रथम), आद्विक अवस्थी (द्वितीय), नव्या सिंह (तृतीय)
- येलो टू ग्रीन बेल्ट: हर्ष कुशवाहा (प्रथम), अदिति कौशल (द्वितीय), अभिनंदन उपमन्यु (तृतीय)
- ग्रीन टू ग्रीन वन बेल्ट: विवान दीक्षित (प्रथम), दिव्यांश (द्वितीय)
- ब्लू बेल्ट: पलक यादव (प्रथम), कनिष्क अग्निहोत्री (द्वितीय), प्रियांशी सिंह (तृतीय)
- ब्लू टू ब्लू वन बेल्ट: अनन्या (प्रथम), आराध्य देव सिंह (द्वितीय), पलक यादव (तृतीय)
- रेड बेल्ट: वेदनशी विश्वकर्मा (प्रथम), तेजस चौरसिया (द्वितीय)
- रेड वन बेल्ट: वैभवी अग्रवाल (प्रथम), कौस्तुभ शुक्ला (द्वितीय), देव चौरसिया (तृतीय)
🔷 मनस्वनी गौड़ को मिला विशेष सम्मान
कार्यक्रम की खास आकर्षण रहीं मनस्वनी गौड़, जिन्हें “बेस्ट परफॉर्मर” का खिताब दिया गया। वे कानपुर की सबसे कम उम्र की ताइक्वांडो खिलाड़ी भी घोषित की गईं।
🔷 आयोजन में जुटे दिग्गज खिलाड़ी और प्रशिक्षक
इस आयोजन में ताइक्वांडो जगत की अनेक प्रतिष्ठित हस्तियाँ भी शामिल रहीं, जिनमें अरविंद शर्मा, वंदना, सविता सिंह, अनूप कुमार, उदय प्रताप, नितिन, अश्विनी, अंतरिक्ष वर्मा, कार्तिक चौरसिया और दिव्यांश मिश्रा प्रमुख रहे।