- काशी रुद्रास और मेरठ मैवेरिक्स ने दर्ज की जीत, रोमांचक हुई अंक तालिका में भिड़ंत
कानपुर। यूपीटी-20 लीग जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, टीमों के खेल में भी निखार आ रहा है। इसके चलते अंक तालिका में काफी रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल रही है। मंगलवार को काशी रुद्रास और मेरठ मैवेरिक्स की जीत इसी ओर इशारा कर रही है। पहले मेरठ मैवेरिक्स ने फिलहाल अंक तालिका में नंबर वन टीम नोएडा सुपरकिंग्स को 9 विकेट से पटखनी दे दी तो वहीं काशी रुद्रास ने गोरखपुर लायंस को 31 रनों से हराया। दोनों की ही जीत में बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा। खासतौर पर स्वास्तिक चिकारा का, जिन्होंने इस लीग में अपनी तीसरी सेंचुरी जमाई। इस जीत के बाद काशी रुद्रास 4 अंक के साथ तीसरे और इतने ही अंक के साथ मेरठ मैवेरिक्स चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
मेरठ मैवेरिक्स की जीत में स्वास्तिक चिकारा के नाबाद 108 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। ये रन उन्होंने मात्र 56 गेंदों पर 10 चौकों व 6 छक्कों की मदद से बनाए। उनकी इस पारी ने मैच को एकतरफा बना दिया। शोएब सिद्दीकी (35) और रिंकू सिंह (नाबाद 23) ने भी अपना योगदान दिया, जिसके चलते मेरठ मैवेरिक्स ने 173 रनों के लक्ष्य को 16 ओवर में ही हासिल कर लिया। नोएडा सुपरकिंग्स की ओर से अलमास शौकत ने सर्वाधिक 47 रन बनाए, जबकि समर्थ सिंह ने 36 और प्रशांत वीर ने 24 रन का योगदान दिया। मेरठ मैवेरिक्स के लिए यश गर्ग ने 3 तो योगेंद्र दोयला ने 2 विकेट झटके।
दूसरे मैच में काशी रुद्रास की जीत में कप्तान करण शर्मा (63) और प्रिसं यादव (नॉटआउट 59) व अंकुर मलिक (33) की पारियों का अहम योगदान रहा। इन पारियों की बदौलत काशी रुद्रास ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 178 रन बनाए। इसके जवाब में गोरखपुर लायंस की टीम 7 विकेट पर 147 रन ही बना सकी। सिद्धार्थ सरवन यादव ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, जबकि निखिल प्रताप राव ने 28 रन का योगदान दिया। अटल बिहारी यादव और शिवा सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए।