सूर्य सप्तमी आज, कानपुर के हजारों लोग करेंगे सूर्य नमस्कार

 

  • सूर्य नमस्कार द्वारा रथ सप्तमी मनाएगी क्रीड़ा भारती

कानपुर। 16 फरवरी शुक्रवार को रथसप्तमी के अवसर पर क्रीड़ा भारती कानपुर महानगर के द्वारा 75,000 सूर्य नमस्कार का लक्ष्य रखा गया है। 09 फरवरी 2024 से 16 फरवरी 2024 तक आयोजित सूर्य नमस्कार महायज्ञ में 15 फरवरी तक 50 से अधिक विद्यालयों और मैदानों में छात्रों ने 78,000 से अधिक सूर्य नमस्कार कर लिए है। क्रीड़ा भारती कानपुर महानगर ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि शुक्रवार को सूर्य सप्तमी (रथ सप्तमी) के दिन सभी महिला, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग सूर्य नमस्कार अभियान का हिस्सा बने और अपनी दिनचर्या में शामिल करें।इस अभियान में प्रमुख रूप से वीरेंद्र स्वरूप स्कूल सिविल लाइन, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन, वुडबाईन गार्डेनिया, यूपी किराना स्कूल, कैंट बोर्ड स्कूल, सुभाष पब्लिक स्कूल साकेत नगर,डी पी एस आज़ाद नगर, एलन हाउस पब्लिक स्कूल खलासी लाईन, जीडी गोयनका, बिलाबोंग हाईस्कूल ,जुगल देवी,जय नारायण विद्या मन्दिर आदि विद्यालयों के अलावा पुखरायां ,महाराजपुर के विद्यालयों भी सम्मिलित हैं। महायज्ञ में नीलम गुप्ता, सौरभ श्रीवास्तव, सतेंद्र यादव, अनीता तिवारी , संजय पाल, अथर्व धीमान, आशीष शुक्ल ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

Leave a Comment