अजय और कीर्ति ने जीती 100 मीटर दौड़

 

  • वीएसएसडी कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन

कानपुर। वीएसएसडी कॉलेज का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को वीएसएसडी कॉलेज के क्रीडा परिसर में शुभारंभ हुआ। इस दौरान एथलेटिक्स के मुकाबलों में कॉलेज के छात्र और छात्राओं ने खूब पसीना बहाया। 100 मी. रेस में बालिकाओं में बीएससी की कीर्ति यादव और बालकों में एमए के अजय ने बाजी मारी। प्रतियोगिता के प्रथम दिन शिक्षकों की 100 मीटर दौड़ और शिक्षिकाओं की 50 मीटर की दौड़ आयोजित की गई जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर श्याम शंकर सिंह (क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी – कानपुर मंडल), अध्यक्षता वीरेंद्र जी सिंह (सचिव, प्रबंध समिति, वीएसएसडी कॉलेज), प्रो बिपिन चंद्र कौशिक (प्राचार्य वीएसएसडी कॉलेज), प्रोफेसर नमन यादव (विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा एवं क्रीडा विभाग) ने कबूतर और गुब्बारे उड़ा कर किया गया।

 प्रथम दिन का परिणाम बालिका वर्ग

100 मीटर दौड़

प्रथम कीर्ति यादव बीएससी 14.8सेकेंड 

द्वितीय शांति बीए 17.4सेकेंड

तृतीय राशी साहु बीए 18.6 सेकेंड

800 मीटर दौड़

प्रथम याशी सचान बीपीएड 2.39 मिनट 

द्वितीय सुधा निषाद बीए 2.42मिनट 

तृतीय दिव्यांशी भारद्वाज बीए 3.35 मिनट 

200 मीटर दौड़

प्रथम कीर्ति यादव बीएससी 33.8 सेकेंड

द्वितीय दिव्यांशी भारद्वाज बीए 41.0सेकेंड

तृतीय स्वाती बीए 42.1 सेकेंड

गोला फेक

प्रथम सुधा निषाद बीए 7.83मीटर 

द्वितीय कीर्ति यादव बीएससी 6.97मीटर 

तृतीय शांति बीए 5.30 मीटर 

प्रथम दिन का परिणाम बालक वर्ग

100 मीटर दौड़

प्रथम अजय एम.ए. 12.3 सेकेंड 

द्वितीय प्रशांत कुमार बीएससी 12.6 सेकेंड 

तृतीय एकर्षी एमए 13.7सेकेंड 

200 मीटर

प्रथम अजय एम.ए. 27.9सेकेंड 

द्वितीय प्रशांत कुमार बीएससी 29.2 सेकेंड 

तृतीय जलज बाजपाई बीएससी 30.0 सेकेंड 

800 मीटर दौड़

प्रथम-उमेश निषाद एमए 2.23 मिनट 

द्वितीय-अजय एमए 2.25 मिनट 

तृतीय- एकर्षि एमएससी 2.34 मिनट 

5000 मीटर दौड़

प्रथम सत्यशील मिश्रा बीए 25.12 मिनट 

द्वितीय जलज बाजपेई बीएससी 27.10 मिनट

गोला फेक

प्रथम उमेश बीए 21.85 मी.

द्वितीय स्पर्श गुप्ता बीए 20.45 मी.

तृतीय शिवांश बाजपेई बीएससी 18.30 मी.

चक्का फेक

प्रथम स्पर्श गुप्ता बीए 8.10 मीटर 

द्वितीय आलोक सिंह बीपीएड 7.58 मीटर 

तृतीय योगेंद्र गुप्ता बीएससी 7.57 मीटर 

इस अवसर पर प्रो.अनिल मिश्रा, प्रो.आर के पांडे, प्रो.विजय पाल प्रो.मनोज अवस्थी,प्रो. विकास गंगवार, प्रो.अनीता सोनकर,श्री ऋषि त्रिपाठी, डॉ अरविंद दीक्षित, प्रोफेसर नीरू टंडन, प्रोफेसर नंदलाल, डॉ कंचन मिश्रा, डॉ.चंद्रप्रभा, कमलेश यादव सुधीर त्यागी, शिशिर शर्मा, सुरेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment