17वीं राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में सुनील चतुर्वेदी यूपी से एकमात्र निर्णायक बने

 

  • 30 अगस्त से 1 सितंबर तक महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक में आयोजित हो रही है प्रतियोगिता

कानपुर, 29 अगस्त। रोहतक में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में कानपुर के सुनील चतुर्वेदी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए निर्णायक के रूप में चुना गया है। वह यूपी से चुने गए इकलौते निर्णायक हैं। प्रतियोगिता 30 अगस्त से 1 सितंबर तक महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक में आयोजित हो रही है।

सुनील चतुर्वेदी ने ग्रेपलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और ग्रेपलिंग संघ यू पी के महासचिव रविकांत मिश्रा का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि दी गई जिम्मेदारियों को बखूबी निर्वहन करूंगा। ग्रेपलिंग एसोशिएशन ऑफ कानपुर के अध्यक्ष डॉ आलोक श्रीवास्तव सहित सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी।

Leave a Comment