सुधांशु के शतक से केडीएमए ने फाइनल में बनाया दबदबा, सुपीरियर स्प्रिट को 128 रनों से हराया

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • केडीएमए क्रिकेट लीग 2025: सीनियर डिवीजन के फाइनल में सुधांशु चौरसिया के 116 रनों की शानदार पारी से टीम बनी विजेता

 

 

कानपुर, 14 अक्टूबर।

केडीएमए क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन के फाइनल मुकाबले में केडीएमए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपीरियर स्प्रिट को 128 रनों से पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। टीम की जीत में सुधांशु चौरसिया की 116 रनों की धमाकेदार पारी, सुमित सिंह राठौर के 60 रन और रिषभ मिश्रा एवं अभिनव शर्मा के झड़प वाले गेंदबाजी प्रदर्शन का विशेष योगदान रहा।

संक्षिप्त स्कोर (कानपुर साउथ-ए)

केडीएमए: 283 रन पर ऑल आउट (39.4 ओवर)

सुधांशु चौरसिया: 116, सुमित सिंह राठौर: 60, रिषभ मिश्रा: 37

नितिन तोमर: 50 पर 3 विकेट, अतुल मौर्य: 40 रन पर 2 विकेट

सुपीरियर स्प्रिट: 155 रन पर ऑल आउट (30 ओवर)

मयंक तिवारी: 70, माधव शर्मा: 24, धनंजय यादव: 21

रिषभ मिश्रा: 1 रन पर 2 विकेट, अभिनव शर्मा: 19 रन पर 2 विकेट, प्रथम मिश्रा: 22 रन पर 2 विकेट, सौरभ सिंह: 24 रन पर 2 विकेट

▪️परिणाम: केडीएमए विजयी (128 रनों से)

टीमवर्क और गेंदबाजी का शानदार मेल

फाइनल मैच में केडीएमए के खिलाड़ियों ने न केवल बल्लेबाजी में दम दिखाया, बल्कि गेंदबाजी में भी विपक्षी टीम को लगातार दबाव में रखा। रिषभ मिश्रा और अभिनव शर्मा ने 4 विकेट लिए और विपक्षी बल्लेबाजों को रन बनाने से रोका, जिससे केडीएमए को बड़ी जीत मिली।

Leave a Comment