उत्तर प्रदेश की सब जूनियर फुटबॉल टीम घोषित कानपुर के तेजस जीत सिंह का हुआ चयन 

 

  • उत्तर प्रदेश सब जूनियर बालक फुटबाल टीम बैंगलूरू के लिए रवाना

कानपुर, 12 सितंबर। उत्तर प्रदेश सब जूनियर बालक फुटबाल टीम बैंगलूरू के लिए रवाना हुई। उत्तर प्रदेश टीम का चयन 27 अगस्त 2024 से 10 सितम्बर तक चले विशेष प्रशिक्षण शिविर में से चयनर्कताओं द्वारा किया गया। ये कैंप आगरा के एकलव्य स्टेडियम में लगा हुआ था। इसमें कानपुर के तेजस जीत सिंह का भी चयन हुआ है।

प्रदेशीय टीम इस प्रकार है

मो. आसिफ, अमित कुमार, यश यादव, शुभम भारद्वाज,तेजस जीत सिंह, सत्यम केसरी, श्रेयस त्रिपाठी, शुभम यादव, उत्कर्षमणि त्रिपाठी, अंगु कुमार, आयुष यादव, हरीश कुमार, उज्जवल प्रधान, मॉरीस गहराना, मो. अदनान खान, अविरल मिश्रा, आदविक कोटनाला, रिषी शर्मा, सार्थक बडीला, मननदीप सिंह धारीवाल एवं अमन।

टीम के मैनेजर अजीत सिंह और मुख्य प्रशिक्षक राजीव रंजन, सहायक प्रशिक्षक, प्रमोद जैसवाल, फिजियोथेरेपिस्ट डा. राम प्रकाश गुप्ता हैं।

Leave a Comment