स्टैग ग्लोबल कानपुर टेबल टेनिस चैंपियनशिप: दूसरे दिन दुर्वांक, प्रेक्षा और देवर्षिका ने जमाया दम

 

 

 

 

 

  • अंडर-11 वर्ग में दुर्वांक बने चैंपियन, प्रेक्षा तिवारी ने बालिका वर्ग में मारी बाज़ी
  • अंडर-13 और अंडर-15 वर्ग के फाइनल में भिड़ेंगे युवा खिलाड़ी

 

कानपुर, 23 अगस्त 2025।

ग्रीन पार्क इनडोर हॉल में चल रही स्टैग ग्लोबल कानपुर जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप के दूसरे दिन शानदार मुकाबले देखने को मिले। प्रतियोगिता 22 से 24 अगस्त तक आयोजित की जा रही है और रविवार को फाइनल्स व पुरस्कार वितरण होगा।

अंडर-11 वर्ग

बालक फाइनल में दुर्वांक ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अहलान को 11-7, 8-11, 11-6 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

बालिका फाइनल में प्रेक्षा तिवारी ने देवर्षिका शुक्ला को हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।

अंडर-13 वर्ग

बालक वर्ग के फाइनल में अपराजित सिंह और मानस पोपतानी के बीच मुकाबला होगा।

बालिका वर्ग में प्रेक्षा तिवारी और देवर्षिका शुक्ला आमने-सामने होंगी।

अंडर-15 वर्ग

बालक वर्ग में आशुतोष गुप्ता और विहान खिताबी भिड़ंत में उतरेंगे।

बालिका वर्ग में फिर से प्रेक्षा तिवारी और देवर्षिका शुक्ला आमने-सामने होंगी।

अंडर-17 वर्ग

बालक वर्ग के सेमीफाइनल में दक्ष खंडेलवाल, सृजन महाजन, विहान और आशुतोष गुप्ता ने जगह बनाई।

बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में अबाना लायल, सुविज्ञा कुशवाहा, अमीषा गुप्ता, अवंतिका, वर्णिका विजय, कवि शाह और प्रेक्षा तिवारी पहुँचीं।

अंडर-19 वर्ग

बालिका वर्ग में सुविज्ञा कुशवाहा, आबाना लायल, अमीषा गुप्ता, अवंतिका और आराध्या सिंह अगले दौर में पहुँच गईं।

रविवार को होगा समापन

प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह रविवार सुबह 11 बजे होगा, जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Comment