- एमआर जयपुरिया स्कूल लखनऊ में 24 सितंबर से 27 सितंबर 2024 तक आयोजित हुई प्रतियोगिता
KANPUR, 27 September: एमआर जयपुरिया स्कूल लखनऊ में 24 सितंबर से 27 सितंबर 2024 तक आयोजित सीबीएसई बोर्ड क्लस्टर 4 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कानपुर से डी डी विद्या निकेतन एजुकेशन सेंटर चकेरी के शिवम यादव ने अंडर-14 लॉन्ग जंप मे कांस्य पदक जीता। पदक जीतने पर स्कूल के प्रबंधक शुभम तिवारी, प्रधानाचार्य रेनू श्रीवास्तव, सरिता गुप्ता, राजेश मिश्रा, स्नेहलता, सीमा चौहान, स्कूल के शिक्षक, शिक्षको ने शिवम यादव कोच सत्येंद्र सिंह यादव , सुलौचना यादव को बधाई दी।