- डबल्स में रहे उपविजेता, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुए चयनित
कानपुर, 27 अक्टूबर।
बरेली में आयोजित तीन दिवसीय योनेक्स सनराइज यूपी स्टेट अंडर-13 संजय अग्रवाल मेमोरियल बैडमिंटन चैंपियनशिप में कानपुर के उभरते खिलाड़ी शार्दुल खत्री ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगल्स वर्ग में चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

युगल वर्ग में उपविजेता रहे शार्दुल और कंदर्प
शार्दुल खत्री और उनके पार्टनर कंदर्प खत्री ने युगल (डबल्स) वर्ग में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उपविजेता स्थान प्राप्त किया। इससे पहले दोनों खिलाड़ियों ने गाजियाबाद में आयोजित चैंपियनशिप में भी शानदार प्रदर्शन कर उपविजेता का स्थान हासिल किया था।
राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मिला मौका
दोनों खिलाड़ियों के लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। यह प्रतियोगिता 13 से 16 दिसंबर 2025 तक गया, बिहार में आयोजित होगी।
कोच और खिलाड़ियों को मिली बधाई
कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शार्दुल खत्री और उनके कोच राहुल शुक्ला को शुभकामनाएं दीं।
एसोसिएशन के सेक्रेटरी डी.पी. सिंह, वाइस प्रेसिडेंट महीप सक्सेना, एक्जीक्यूटिव सेक्रेटरी सौरभ श्रीवास्तव, आशुतोष सत्यम झा एवं अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों और उनके कोच को हार्दिक बधाई दी तथा आगामी नेशनल चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।