- द्वितीय कॉस्को कानपुर रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतिम दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
कानपुर, 1 अगस्त। 30 जुलाई से 1 अगस्त तक रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकादमी में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले खेले गए। बालक वर्ग अंडर 13 में शार्दुल खत्री विजेता बने। उन्होंने फाइनल में कंदर्प खत्री को 23-21 18-21 21-15 से हराया। वहीं बालिका वर्ग अंडर 13 में शान्विका गुप्ता विजेता बनीं, जिन्होंने परिधि यादव को 21-8 21-6 से।हर दिया।
अन्य मैचों में बालक वर्ग अंदर 13 युगल में कंदर्प खत्री और शार्दुल खत्री की जोड़ी ने अध्ययन जैन और आलेख वर्मा की जोड़ी को 21-3 21-3 से मात दी। बालिका वर्ग अंडर 13 युगल में परिधि यादव और उत्प्रेक्षा श्रीवास्तव की जोड़ी विजेता रही। इसने अनिका शर्मा और प्रीशा तिवारी को 22-20 21-15 से शिकस्त दी। बालक वर्ग अंडर 17 में मोहम्मद यूसुफ ने ईशान श्रीवास्तव को 21-17 18-21 21-14 से हराकर खिताब जीता। बालक वर्ग अंडर 17 युगल में आरव शर्मा व ईशान श्रीवास्तव ने कंदर्प खत्री और शार्दुल खत्री को 21-12 21-17 से हराया। बालिका वर्ग अंडर 17 युगल में अवनी गुप्ता और मुजैना ने एस संयुक्ता रेड्डी और श्रेयांशी रंजन को शिकस्त दी। मिश्रित डबल्स अंडर 15 में अथर्व यादव और संविका गुप्ता विजेता बने। उन्होंने श्रेयांशु रंजन और श्रेयांशी रंजन को 21-15 21-10 से मात दी। मिश्रित युगल अंडर 17 में सुमित जैसवाल और अदिति मिश्रा विजई हुए।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अंजली वाजपेई प्रधानाचार्य वीएसपीएस कल्याणपुर कानपुर, यतीन्द्र वाजपेई, डीपी सिंह सचिव केडीबीए, महीप सक्सेना उपाध्यक्ष केडीबीए, रवि दीक्षित रेफ्री ने विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
बैडमिंटन प्रतियोगिता ( संचालन में मुख्य रूप से सौरभ श्रीवास्तव (कार्यकारी सचिव), आशुतोष सत्यम झा (संयुक्त सचिव), रवि दीक्षित (रेफ्री), केशव द्विवेदी (कोषाध्यक्ष), विजय दीक्षित (मैच कंट्रोलर), कमलेश यादव, अनुज गौतम, यश तिवारी, आयुष पटेल, आशीष कुमार, अमित त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।