साइक्लिंग की प्रतिभाओं को मिलेगा प्लेटफार्म

 

  • साइकलिंग फैडरेशन आफ इंडिया द्वारा प्रतिभा पहचान कार्यक्रम के तहत 4 अगस्त को होगा खेल ट्रायल
  • कानपुर में रामलीला पार्क एच ब्लाक किदवई नगर में आयोजित किया जाएगा ट्रायल

कानपुर, 1 अगस्त। युवाओं को जमीनी स्तर पर खेलो को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से साइकलिंग फैडरेशन आफ इंडिया द्वारा प्रतिभा पहचान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत उत्तर प्रदेश के कानपुर, उन्नाव, अयोध्या, मुरादाबाद जिलों में 4 अगस्त 2024 को ट्रायल आयोजित किये जायेगे। कानपुर में ट्रायल 4 अगस्त 2024 को रामलीला पार्का एच ब्लाक किदवई नगर में आयोजित होगे। इस कार्यक्रम में स्टेडिग ब्राड जम्प, हाई जम्प, (वर्टिकल) बालक एवं बालिकाओं दोनो के लिये, 1600 मीटर रन-बालक के लिये एवं 800 मीटर रन-बालिकाओ के लिये आयोजित होगें। इसमें केवल (12 से 14 वर्ष) के खिलाडी ही प्रतिभाग कर सकते है। ये इवेंट सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चेलगा। एथलीटों का चयन कर उन्हे साइकलिंग फैडरेशन आफ इडिया की अकादमियों में भेजा जायेगा। जहां उनको आवास, भोजन, प्रशिक्षण, खेल उपकरण मुफ्त में उपलब्ध कराये जायेगे।

12 से 14 वर्ष के खिलाड़ी ले सकेंगे हिस्सा

कार्यक्रम के संयोजक और यूपी साइक्लिंग फेडरेशन के महासचिव आर के गुप्ता ने बताया कि इच्छुक खिलाडी कार्यक्रम से सम्बन्धित अन्य जानकारी आर०के० गुप्ता के मोबाइल नं० 9450935050 पर प्राप्त कर सकते है। इस कार्यक्रम के प्रविष्ट फार्म भी इसी मोबाइल नं० पर प्राप्त कर सके है। वर्ष 2010, 2011 एवं 2012 में जन्में खिलाडी ही इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकते है।28.07.2024 को लखनऊ और सहारनपुर जिले में उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके है। प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाडियों को अपना आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा।

Leave a Comment