जिब्रान के खेल से शम्सी सुपर किंग्स ने दर्ज की धमाकेदार जीत

 

  • शम्सी प्रीमियर लीग में शम्सी सुपर ब्लास्टर, शम्सी ब्रदर्स और शम्सी स्मेशर्स ने भी जीते मुकाबले

कानपुर। रविवार को शम्सी प्रीमियर लीग सीजन – 11 का राउंड – 2 का छठा मैच खेला गया। इसमें शम्सी सुपर किंग्स ने शम्सी पैराडाइस को 51 रनों से हरा दिया। शम्सी सुपर किंग्स और शम्सी पैराडाइस के बीच मदर टेरेसा स्कूल में खेला गया। शम्सी पैराडाइस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फ़ैसला लिया। शम्सी सुपर किंग्स ने 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 206 रन बनाए। दूसरी इनिंग में शम्सी पैराडाइस की टीम 22.5 ओवर में ऑल आउट होकर 155 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच जिब्रान हसन को मिला जिन्होंने 23 रन बनाए व 3 विकेट लिया।

दूसरा मैच शम्सी रेंजर्स और शम्सी सुपर ब्लास्टर के बीच पनकी पॉवर हाऊस ग्राउंड में खेला गया। शम्सी रेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी रेंजर्स ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 180 रन बनाए। दूसरी इनिंग में शम्सी सुपर ब्लास्टर ने 23.1 ओवर में 181 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच मुस्तफा आदिल को मिला जिन्होंने 68 रन बनाए व 1 विकेट लिया।

तीसरा मैच शम्सी ब्रदर्स और शम्सी स्पोर्टिंग क्लब के बीच क्राइस्ट चर्च इण्टर ग्राउंड में खेला गया। शम्सी ब्रदर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 247 रन बनाए। दूसरी इनिंग में शम्सी ब्रदर्स ने 23.1 ओवर में 248 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच रज़ा हुसैन हाशमी को मिला जिन्होंने 71 रन बनाए व 1 विकेट लिया।

चौथा मैच शम्सी स्मेशर्स और ब्लीड ब्लू के बीच एलेन हाउस ग्राउंड में खेला गया। शम्सी स्मेशर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला लिया। शम्सी स्मेशर्स ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 160 रन बनाए। दूसरी इनिंग में ब्लीड ब्लू ने 25 ओवर में 10 विकेट खोकर 148 रन बनाए। शम्सी स्मेशर्स ने 12 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच आतिफ को मिला जिन्होंने 33 रन बनाए व 3 विकेट लिया। 

Leave a Comment