ट्राइडेंट को हराकर कानपुर क्रिकेटर्स ने जीता SCL 14 का खिताब

 

  • 8 विकेट की जीत के साथ ही 31 हजार नकद इनाम पर भी जमाया कब्जा, रनर अप टीम को भी मिले 25 हजार रुपए

कानपुर। रविवार को सण्डे क्रिकेट लीग (SCL-14) का फाइनल मैच में कानपुर क्रिकेटर्स ने ट्राइडेंट को 8 विकेट से हराया और खिताब पर कब्जा जमाया। मुख्य अतिथि डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने विजेता टीम को फाइनल मैच की ट्राफी व 35,000/= का नकद पुरुस्कार प्रदान किया। वहीं उपविजेता को ट्रॉफी व 25,000/= का नकद पुरस्कार प्रदान किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में  आई.एम. रोहतगी रहे, जबकि अन्य अतिथि के रूप में राम गोपाल शर्मा (पामलर सर), मो० याकूब, विरेन्द्र शुक्ला, दिलशाद, शाकिब, रवि सक्सेना, मुर्तजा, आरिफ मार्टिन, संजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे।

बेस्ट बैट्समैन का खिताब देवांश स्वरुप को,  बेस्ट बालर शाहरुख और प्लेयर आफ द टूर्नामेन्ट का खिताब भवी तिवारी को मिला। तीनों को नकद 5 हजार रुपए दिए गए। प्रतियोगिता सचिव एहसान इमरान द्वारा आए हुए सभी मेहमानो व खिलाड़ियों को पुरुस्कृत व स्वागत किया गया। 

Leave a Comment