- शम्सी प्रीमियर लीग सीजन-12: राउंड-2 के मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन और रोमांचक जीते
Kanpur 24 November: रविवार को शम्सी प्रीमीयर लीग सीजन – 12 का राउंड – 2 का पहला मैच खेला गया। इन मैचों में शम्सी स्पोर्टिंग, पैराडाइज, सुपर किंग्स, सुपर ब्लास्टर, स्पोर्टिग़ क्लब ने विजय प्राप्त की।
पहला मैच: शम्सी सुपर ब्लास्टर बनाम शम्सी नाइट राइडर्स
मदर टेरेसा ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में शम्सी नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शम्सी सुपर ब्लास्टर ने 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 240 रन बनाए। सुपर ब्लास्टर की ओर से सादिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 76 गेंदों में 139 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 11 छक्के शामिल थे। इसके अलावा उन्होंने 2 विकेट भी लिए।
दूसरी पारी में शम्सी नाइट राइडर्स की टीम 21.4 ओवर में 108 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस तरह, शम्सी सुपर ब्लास्टर ने 132 रनों से जीत दर्ज की।
मैन ऑफ द मैच: सादिक
दूसरा मैच: शम्सी स्पोर्टिंग क्लब बनाम शम्सी पॉवर हिटर्स
राहुल सप्रू बी ग्राउंड में खेले गए दूसरे मैच में शम्सी पॉवर हिटर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 25 ओवर में 4 विकेट खोकर 289 रन बनाए। स्पोर्टिंग क्लब की ओर से वहाब ने नाबाद 144 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 80 गेंदों का सामना कर 8 चौके और 13 छक्के लगाए।
दूसरी पारी में शम्सी पॉवर हिटर्स की टीम 24.5 ओवर में 255 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 34 रनों से यह मुकाबला जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच: वहाब
तीसरा मैच: शम्सी ब्लीड ब्लू बनाम शम्सी सुपर किंग्स
एलेन हाउस ग्राउंड में खेले गए इस मैच में शम्सी ब्लीड ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 147 रन बनाए।
शम्सी सुपर किंग्स ने 21.2 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर जीत दर्ज की। जिब्रान ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 47 रन बनाए।
मैन ऑफ द मैच: जिब्रान
चौथा मैच: शम्सी पैराडाइज बनाम शम्सी रेंजर्स
आरपीसी श्याम नगर ग्राउंड में शम्सी पैराडाइज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शम्सी रेंजर्स ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 200 रन बनाए।
जवाब में शम्सी पैराडाइज ने 25 ओवर में 5 विकेट खोकर 204 रन बनाते हुए मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया। इनमुर रहमान ने 75 रनों की शानदार पारी खेली।
मैन ऑफ द मैच: इनमुर रहमान
पांचवां मैच: शम्सी स्मेशर्स बनाम शम्सी स्पोर्टिंग
शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में शम्सी स्पोर्टिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शम्सी स्मेशर्स की टीम 25 ओवर में ऑल आउट होकर 156 रन ही बना पाई।
शम्सी स्पोर्टिंग ने 19.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 157 रन बनाकर यह मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया। आमिर ने 64 रनों की अहम पारी खेली।
मैन ऑफ द मैच: आमिर