- शम्सी प्रीमियर लीग सीजन-12
Kanpur 3 November: 3 नवंबर 2024 को शम्सी प्रीमियर लीग सीजन-12 के राउंड 1 का सातवां मैच खेला गया। इसके तहत शम्सी स्पोर्टिंग, पैराडाइज, ब्लीड ब्लू, स्मेशर्स और स्पोर्टिंग क्लब ने शानदार जीत दर्ज कर लीग में अपनी स्थिति मजबूत की।
पहला मैच: शम्सी स्मेशर्स ने शम्सी सुपर ब्लास्टर को 9 विकेट से हराया
पहला मुकाबला आर.पी.सी.ए श्याम नगर ग्राउंड में शम्सी स्मेशर्स और शम्सी सुपर ब्लास्टर के बीच हुआ। शम्सी सुपर ब्लास्टर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 23.2 ओवर में 116 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में शम्सी स्मेशर्स ने 11.5 ओवर में 119 रन बनाकर 9 विकेट से जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच का खिताब मेराज को मिला, जिन्होंने 48 रन बनाए और 1 विकेट लिया।
दूसरा मैच: शम्सी ब्लीड ब्लू ने शम्सी पॉवर हिटर्स को 72 रनों से हराया
दूसरा मैच निखत स्टेडियम में शम्सी पॉवर हिटर्स और शम्सी ब्लीड ब्लू के बीच खेला गया। शम्सी पॉवर हिटर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। शम्सी ब्लीड ब्लू ने 25 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए। दूसरी पारी में शम्सी पॉवर हिटर्स 19.4 ओवर में ऑल आउट होकर 134 रन ही बना सकी। इस मैच को शम्सी ब्लीड ब्लू ने 72 रनों से जीता। मोहम्मद उमर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जिन्होंने 5 विकेट लिए।
तीसरा मैच: शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने शम्सी सुपर किंग्स को 2 विकेट से हराया
मदर टेरेसा ग्राउंड में शम्सी सुपर किंग्स और शम्सी स्पोर्टिंग क्लब के बीच मुकाबला हुआ। शम्सी सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 25 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन बनाए। जवाब में, शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 25 ओवर में 192 रन बनाकर 2 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जियाउद्दीन अशरफ को मिला, जिन्होंने 75 रन बनाए और 2 विकेट लिए।
चौथा मैच: शम्सी पैराडाइज ने शम्सी नाइट राइडर्स को 70 रनों से हराया
एलेन हाउस ग्राउंड में खेले गए इस मैच में शम्सी पैराडाइज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 4 विकेट पर 187 रन बनाए। दूसरी पारी में शम्सी नाइट राइडर्स 21.4 ओवर में 117 रन पर ऑल आउट हो गई। इस