कानपुर सुपर प्रीमियर लीग: अफाक बाबा के खेल से अपोलो क्रिकेट क्लब ने माईटी मैवरिक्स को 8 विकेट से हराया

 

  • गौरव फर्नीचर कप सीजन-15 में अपोलो क्रिकेट क्लब की धमाकेदार जीत
  • 14 रन देकर 6 विकेट लेने वाले अफाक बने अपोलो की जीत के हीरो
  • डॉक्टर फहीम अंसारी ने भी गेंद और बल्ले से दिखाया कमाल

Kanpur 3 November:  गोदावरीटेक द्वारा प्रस्तुत कानपुर सुपर प्रीमियर लीग (KSPL) के अंतर्गत खेले गए गौरव फर्नीचर कप सीजन-15 के मुकाबले में अपोलो क्रिकेट क्लब ने माईटी मैवरिक्स को 8 विकेट से मात दी।

माईटी मैवरिक्स की पारी 12.2 ओवर में सिमटी

कानपुर के HAL क्रिकेट ग्राउंड पर हुए इस मैच में माईटी मैवरिक्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 12.2 ओवर में मात्र 36 रन पर ऑल आउट हो गई। अपोलो क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर माईटी मैवरिक्स को जल्दी पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया। माईटी मैवरिक्स के लिए सर्वाधिक 11 रन करण फूलवानी ने बनाए जबकि अपोलो के लिए अफाक ने मात्र 14 रन देकर सर्वाधिक 6 विकेट लिए। आरिफ अब्बास और डॉक्टर फहीम अंसारी ने ही दो-दो विकेट झटके। 

अपोलो क्रिकेट क्लब ने 8.3 ओवर में जीत हासिल की

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अपोलो क्रिकेट क्लब ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 8.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और यह मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। उसकी ओर से हाशमी ने 14 और डॉक्टर फहीम अंसारी ने 12 रन का योगदान दिया। अफाक बाबा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Leave a Comment