शम्सी प्रीमियम लीग सीजन–13 : रोमांचक मुकाबलों में शम्सी फाल्कन्स, रेंजर्स, स्ट्राइकर्स और सुपर किंग्स की जीत

 

 

 

कानपुर, 19 अक्टूबर 2025।

शम्सी प्रीमियम लीग सीजन–13 के राउंड–1 के तीसरे दिन रविवार को चार रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें शम्सी फाल्कन्स, शम्सी रेंजर्स, शम्सी स्ट्राइकर्स और शम्सी सुपर किंग्स ने शानदार जीत दर्ज की। खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन से लीग का उत्साह नई ऊँचाइयों पर पहुंच गया।

शम्सी फाल्कन्स ने 7 विकेट से मारी बाज़ी

बीसीए ग्राउंड पर खेले गए पहले मैच में शम्सी पैराडाइज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की और 25 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में शम्सी फाल्कन्स ने शानदार खेल दिखाते हुए 23 ओवर में 160 रन बनाकर 7 विकेट से जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच शाद हसन रहे, जिन्होंने 100 रन की शतकीय पारी खेलते हुए 14 चौके और 2 छक्के जड़े।

शम्सी रेंजर्स की 6 विकेट से जीत

शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड पर शम्सी रेंजर्स और शम्सी सुपर ब्लास्टर के बीच खेले गए मैच में सुपर ब्लास्टर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 25 ओवर में 137 रन बनाए। जवाब में रेंजर्स ने 18 ओवर में 142 रन बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच ज़ीशान रहे, जिन्होंने 5 ओवर में मात्र 10 रन देकर 2 विकेट लिए और 2 मेडन ओवर फेंके।

मोहम्मद शाहबाज के शतक से शम्सी स्ट्राइकर्स की बड़ी जीत

मदर टेरेसा स्कूल ग्राउंड पर खेले गए मैच में शम्सी स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 25 ओवर में 3 विकेट पर 265 रन का विशाल स्कोर बनाया। मोहम्मद शाहबाज ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 129 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। जवाब में शम्सी ब्रदर्स की टीम 18.5 ओवर में 133 रन पर ऑल आउट हो गई। स्ट्राइकर्स ने यह मुकाबला 132 रनों से जीत लिया और शाहबाज बने मैन ऑफ द मैच।

शाद की अर्धशतकीय पारी से शम्सी सुपर किंग्स विजयी

जेएमडी ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में शम्सी सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 25 ओवर में 9 विकेट पर 169 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 19.1 ओवर में 170 रन बनाकर 5 विकेट से जीत हासिल की। शाद ने 50 गेंदों में 75 रन की शानदार पारी खेली और बने मैन ऑफ द मैच।

Leave a Comment