स्काउट-गाइड बच्चों ने “ऑपरेशन सिंदूर” को पन्नों पर उकेरा

 

 

 

 

  • देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत निबंधों में झलका सेना के पराक्रम का सम्मान

 

Kanpur 29 May

पहलगाम हमले के बाद आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा चलाए गए “ऑपरेशन सिंदूर” को लेकर स्काउट और गाइड बच्चों ने अपनी भावनाएं शब्दों में व्यक्त कीं। बच्चों ने न केवल सेना के साहस की सराहना की बल्कि देश के लिए अपनी प्रतिबद्धता को भी पन्नों पर उतारा।

स्कूल स्तर पर हुआ निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

भारत स्काउट और गाइड, कानपुर नगर के जिला सचिव सर्वेश तिवारी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर को केंद्र में रखकर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने पहलगाम हमला, जनभावनाएं, राजनीतिक इच्छाशक्ति, सेना का पराक्रम, जनसमर्थन, युद्धविराम और तिरंगा यात्रा जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को समाहित किया।

प्रतियोगिता में चुने जाएंगे सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी

प्रतियोगिता में विजेताओं का चयन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अलियापुर की प्रधानाचार्या और गाइड जिला मुख्यालय आयुक्त श्रीमती रामरानी पालीवाल, एवं बीएनएसडी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य और स्काउट जिला मुख्यालय आयुक्त श्री अमर सिंह द्वारा किया जाएगा।

संस्था की सदैव रही है देशसेवा की भूमिका

भारत स्काउट और गाइड संस्था हमेशा देश, समाज और राष्ट्रीय हितों में सहयोग करती रही है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में राष्ट्रभक्ति, संवेदनशीलता और सक्रियता की भावना को और बल मिला है।

Leave a Comment