13वीं जेएनटी लीगः आईपीएम कैरियर और ओलिवर ब्राउन की रोमाचंक जीत 

 

 

 

  • मैपलवुड इलेवन को 18 रन से तो सिग्मा इलेवन को 2 विकेट से झेलनी पड़ी हार 

 

कानपुर, 29 मई।

13वीं जेएनटी अंडर 12 क्रिकेट लीग फॉर सिग्मा ग्रीपलॉक ट्रॉफी में गुरुवार को आईपीएम कैरियर ने मैपलवुड इलेवन को 18 रन से और ओलिवर ब्राउन ने सिग्मा इलेवन को 2 विकेट से हराया।

कृष्णा की गेंदबाजी से जीता आईपीएम कैरियर

कानपुर साउथ ए मैदान पर खेले गए मुकाबले में आईपीएम कैरियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 5 विकेट पर 149 रन बनाए। अमृत सचान ने 44, श्रेयांस ने 42 और विहान ने 28 रनों का योगदान दिया। विनम्र तिवारी ने 2 विकेट लिए।

जवाब में मैपलवुड इलेवन 23.1 ओवर में 131 रन पर आलआउट हो गया। उसके लिए क्रिश सिंह ने सर्वाधिक 50 और आदित्य यादव ने 33 रन बनाए। कृष्णा शुक्ला ने 3 और वंश साहनी ने 3 विकेट लिए। कृष्णा शुक्ला को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ओलिविर ब्राउन की जीत के नायक बने अफान हबीब 

कानपुर साउथ बी मैदान पर सिग्मा इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते 25 ओवर में 7 विकेट पर 121 रन बनाए। रेयांश पाल ने 60 रनों का योगदान दिया। वहीं, अफान हबीब ने तीन विकेट झटके।

इसके जवाब में ओलिविर ब्राउन ने 24.2 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाकर रोमांचक अंदाज में जीत हासिल की। शिव स्वास्तिक ने 31 और अविरत ने 29 रन बनाए। आयुष्मान ने 3 विकेट हासिल किए। अफान हबीब मैन ऑफ द मैच चुने गए।

Leave a Comment