बालक वर्ग में स्कॉलर मिशन स्कूल और बालिका वर्ग में श्री ओमरवैश्य विद्यापीठ रहे विजेता

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • केएसएस अंतर-विद्यालय बैडमिंटन टूर्नामेंट (ज़ोन बी) का भव्य समापन
  • पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को पदक, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान

 

कानपुर, 23 अगस्त 2025।

सीएचएस एजुकेशन सेंटर द्वारा आयोजित केएसएस अंतर-विद्यालय बैडमिंटन टूर्नामेंट (ज़ोन बी, 2025) का पुरस्कार वितरण समारोह आज सीएचएस गुरुकुलम स्कूल में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में सीएचएस गुरुकुलम स्कूल की प्रधानाचार्या सुश्री ज्योति विज और सीएचएस एजुकेशन सेंटर की प्रधानाचार्या सुश्री गीता यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने टूर्नामेंट के सफल आयोजन में योगदान देने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया और खेल भावना को प्रोत्साहित करने की सराहना की।

बालिका वर्ग में उमरवैश्य विद्यापीठ का दबदबा

बालिका वर्ग में श्री ओमरवैश्य विद्यापीठ मनबोधन प्रसाद पब्लिक स्कूल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

द्वितीय स्थान : दून इंटरनेशनल स्कूल, रतनलाल नगर

तृतीय स्थान : के. आर. शिक्षा केंद्र और ऑक्सफ़ोर्ड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, श्याम नगर

👉 फाइनल स्कोर:

एकल मुकाबला – श्री ओमरवैश्य विद्यापीठ बनाम दून इंटरनेशनल स्कूल: 21-03 (ओमरवैश्य की जीत)

युगल मुकाबला – श्री ओमरवैश्य विद्यापीठ बनाम दून इंटरनेशनल स्कूल: 21-11 (ओमरवैश्य की जीत)

बालक वर्ग में स्कॉलर मिशन स्कूल ने मारी बाज़ी

बालक वर्ग में स्कॉलर मिशन स्कूल, बिठूर ने शानदार खेल दिखाकर चैंपियनशिप जीती।

द्वितीय स्थान : एलनहाउस पब्लिक स्कूल, पनकी

तृतीय स्थान : दुर्गाप्रसाद विद्यानिकेतन और एलनहाउस पब्लिक स्कूल, रूमा

👉 फाइनल स्कोर:

एकल मुकाबला – स्कॉलर मिशन स्कूल बनाम एलनहाउस पब्लिक स्कूल पनकी: 30-14 (स्कॉलर मिशन की जीत)

युगल मुकाबला – स्कॉलर मिशन स्कूल बनाम एलनहाउस पब्लिक स्कूल पनकी: 30-05 (स्कॉलर मिशन की जीत)

खेल भावना और उत्साह के साथ समापन

कार्यक्रम का समापन विजेताओं के लिए ज़ोरदार जयकारों और सभी प्रतिभागियों की सराहना के साथ हुआ। इस अवसर पर सपना चौहान, आशीष कुमार गौड, सुशील प्रजापति, अंशिका मिश्रा, अमर, प्रगति पांडे और शोहित कुमार समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

इस प्रतियोगिता ने न केवल विजेताओं का मनोबल बढ़ाया बल्कि यह भी साबित किया कि KSS युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने और खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

 

Leave a Comment