- लखनऊ में सम्पन्न हुई 71वीं यूपी स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप
Kanpur 3 December: 71वीं यूपी स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप 28 नवंबर से दिसंबर 2024 तक लखनऊ के के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित हुई। कानपुर के सत्यम गिरि गुप्ता ने पुरुष एकल वर्ग में खिताब जीतकर यूपी चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। फाइनल मुकाबले में सत्यम ने गाजियाबाद के सार्थक मिश्रा को सीधे सेटों में 11-9, 6-11, 11-9 से हराकर खिताब अपने नाम किया। सेमीफाइनल में सत्यम ने लखनऊ के आशुतोष कुमार सिंह को 11-7, 12-10, 11-8 से पराजित किया।
अंडर-19 वर्ग में अद्वित गुप्ता की सफलता
कानपुर के अद्वित गुप्ता ने अंडर-19 बालक वर्ग में आगरा के मौलिक चतुर्वेदी को 9-11, 11-4, 11-2, 6-11, 11-6 से हराकर रजत पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया।
सम्मान और बधाइयाँ
- UPTTA अध्यक्ष संजीव पाठक ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
- अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गीता खंडन और अंतरराष्ट्रीय अंपायर संजय टंडन ने सत्यम को बधाई दी।
- कानपुर क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष सुनील सिंह और TSH के कोच सत्यम मिश्रा ने भी शुभकामनाएँ दीं।
- सत्यम की बहन, काव्या गुप्ता (नेशनल चाइल्ड अवार्डी) ने अपनी खुशी जाहिर की।
पुरस्कार और सम्मान
- उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन (UPTTA) ने सत्यम को ₹5000 की धनराशि और भव्य ट्रॉफी से सम्मानित किया।
- ओलंपियन और अर्जुन अवार्डी शटलर अभिन्न श्याम गुप्ता (सत्यम के मामा) ने ₹25000 की धनराशि देकर अपना आशीर्वाद दिया।