सन्दीप कुमार को कानपुर के बेस्ट तीरंदाजी कोच का मिला पुरस्कार

 

  • यूथ आर्चरी ऐकेडमी को नंबर 1 आर्चरी ऐकेडमी आँफ द इयर आवर्ड से किया गया सम्मानित

कानपुर, 29 अप्रैल। रविवार को होटल दीप गोविन्द नगर कानपुर में PFC films के द्वारा Eminent Award Show -2024 का आयोजन किया गया। इसमें यूथ आर्चरी ऐकेडमी, किदवई नगर कानपुर को नम्बर-1 आर्चरी ऐकेडमी आँफ द इयर व सन्दीप कुमार को बेस्ट कोच आवर्ड से सम्मानित किया गया। जिला तीरंदाजी संघ, कानपुर से सम्बद्ध यूथ आर्चरी ऐकेडमी कानपुर नगर में तीरंदाजी खेल के प्रति खिलाड़ियों को जागरूक करने और खिलाडियों की खेल प्रतिभा को निखारते हुए उन्हें जिलास्तर, प्रदेश स्तर, राष्ट्रीय स्तर, स्कूल नेशनल व खेलो इंडिया जैसी प्रतियोगिताओं के लिये तैयार कर रही है। ऐकेडमी से लगातार खिलाडी जिलास्तर, प्रदेश स्तर, राष्ट्रीय स्तर व स्कूल नेशनल प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त करते हुए कानपुर का नाम रोशन कर रहे है। यह अवार्ड बीऑलीवुड एक्टर मुस्ताक खान द्वारा दिया गया। यह आवर्ड कानपुर में अपने –अपने क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। 

जिला तीरंदाजी संघ, कानपुर नगर के अध्यक्ष श्रेयांश कपूर (काशी ज्वैलर्स), महासचिव राजा भरत अवस्थी व यूथ आर्चरी ऐकेडमी की टीम कोच फागू महातों (NIS), दीपक शर्मा, अभिषेक सिंह, प्रभात, देवांश, शिवम वर्मा, अजीत वर्मा, विशाल सविता, सन्धया वर्मा, श्रेयांश, व यूथ आर्चरी ऐकेडमी की सम्पूर्ण टीम ने बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की।

Leave a Comment