सनातन धर्म की बेटियों ने बढ़ाया मान, मेडल और ट्रॉफी देकर किया गया सम्मान

  • लड़कों की प्रतियोगिता का भी हुआ शुभारंभ

कानपुर। वुडबाइन गार्डेनिया स्कूल के अंतर्गत चल रही केएसएस शतरंज प्रतियोगिता में 8 बालक वर्ग के मुकाबले प्रारंभ हुए जिसमें कक्षा 6 से 8 व कक्षा 9 से 12 वर्ग के कुल 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 5 राउंड तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में शुक्रवार को दोनों ही वर्गों में तीन राउंड के मुकाबले खेले गए जिसके फाइनल दो राउंड के मुकाबले शनिवार को खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता के ऑब्जर्वर गार्डेनिया स्कूल के प्रधानाचार्य जयदीप दीक्षित हैं। इसके साथ ही गुरुवार को समाप्त हुई सीनियर बालिका वर्ग का पुरस्कार वितरण स्कूल की प्रधानाचार्य सुमित्रा मुखर्जी ने विजेता सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर को ट्राफी व प्रमाण पत्र वितरित करके किया। यह जानकारी कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने दी।


इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार
विजेताः श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर
प्रथम उप विजेताः एलेन हाउस पब्लिक स्कूल खलासी लाइन
द्वितीय उपविजेताः नर्चर इंटरनेशनल स्कूल

बोर्ड विनर
1st Board :- जया त्रिपाठी (पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्कूल)
2nd board :- सुमुखी शुक्ला (डी पी एस आजाद नगर)
3rd board :- अंशिता शैली वर्मा ( फातिमा कान्वेंट स्कूल )
4rth board :- मानसी गुप्ता ( प्रभात सीनियर सेकेंडरी).
5th board :- स्वरा त्रिपाठी ( एन एल के एकेडमी मंधना )

बेस्ट परफॉर्मर
अवनीत कौर (मरियमपुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल)
अंशुका सिंह (प्रताप इंटरनेशनल स्कूल)
आरजू ( गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल)
अंशिका ( गुरू नानक मॉडर्न स्कूल)

Leave a Comment