- ताइक्वांडो कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट बिशप वेस्ट कॉट स्कूल में
कानपुर। कानपुर ताइक्वांडो संघ 6 अगस्त रविवार को स्थानीय बिशप वेस्टकॉट स्कूल में कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन करेगा। कानपुर ताइक्वांडो संघ के महासचिव प्रदीप सिंह चौहान के अनुसार प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक होने वाले इस टेस्ट में संघ से संबद्ध लगभग 200 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के प्रधानाचार्य अर्पिता लॉरेंस उपस्थित रहेंगे, जबकि टेस्ट में पर्यवेक्षक स्वरूप मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक चौरसिया, दिनेश दीक्षित, बासुकी नाथ ओझा, आलोक गुप्ता, सुशांत गुप्ता, वकील अहमद, धर्मेश कुमार, रोहित गुप्ता, संजय कनौजिया, शिल्पी बाजपेई, शैलेश बाजपेई मौजूद रहेंगे। अन्य किसी भी जानकारी हेतु सह-सचिव प्रयाग सिंह, सत्येंद्र सिंह यादव से 8090333726 पर संपर्क कर सकते हैं.