रचित फाइनेंशियल सविर्सेज सेमीफाइनल में

 

  • दीबा नसीम खान स्मारक अण्डर-14 किकेट प्रतियोगिता में पटेल प्रापर्टीज को 94 रनों से हराया
  • 16 टू 60 क्लब के खिलाफ स्पार्क इंटरनेशनल 158 रनों से विजयी

कानपुर, 12 जून। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से आबद्ध एवं नेशनल यूथ क्लब द्वारा आयोजित दीबा नसीम खान स्मारक अण्डर-14 किकेट प्रतियोगिता में बुधवार को रचित फाइनेंशियल सर्विसेज ने पटेल प्रापर्टीज को 94 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। 

कानपुर साउथ ए मैदान पर रचित फाइनेंशियल सर्विसेज ने 34.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 195 रन बनाए। उसके लिए राजवीर मलहोत्रा ने 75, राजन मिश्रा ने 29 एवं स्वरित वर्मा ने 27 रन बनाए। वंस जुनेजा ने 28 पर 3. नीरव सचान ने 56 पर 3 एवं सोम कटियार ने 34 रन पर 2 विकेट चटकाए। जवाब में पटेल प्रापर्टीज की टीम 24 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट हो गई। अनिरूद्ध सिंह ने 27 एवं अस्तर अब्बास ने 11 रन बनाए। वहीं अनन्त कुमार मिश्रा ने 4 पर 3, लकी राजपूत ने 13 पर 3 एवं रिशु पाल ने 18 पर 2 विकेट चटकाए। मैन ऑफ दि मैच अनन्त कुमार मिश्रा को प्रदान किया गया। 

कानपुर साउथ बी मैदान पर खेले गए एक अन्य मैच में 16 टू 60 क्लब के खिलाफ स्पार्क इंटरनेशनल 158 रनों से विजयी हुआ। स्पार्क इंटरनेशनल ने 35 ओवर में 8 विकेट पर 267 रन बनाए। मो० सयान ने 70, प्रीत भाटी ने 64, देव दुवे ने 34 एवं तेजस निगम ने 24 रन बनाए। विराज सिंह ने 31 पर 3, अनमोल सचिन ने 21 पर 2 एवं अनन्त कुमार ने 41 पर 2 विकेट चटकाए। जवाब में 16 टू 60 क्लब 19.5 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट हो गया। विराज सिंह ने 27 एवं वैदिक ने 17 रन का योगदान किया। माधव गुप्ता ने 27 पर 4, प्रीत भाटी ने बिना कोई रन दिये 2 विकेट झटके। मैन ऑफ दि मैच माधव गुप्ता को चुना गया। 

Leave a Comment