आर. सी. सक्सेना मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता संपन्न, वीरेंद्र स्वरूप का जलवा

 

 

  • 19 स्कूलों के 296 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

 

Kanpur 09 February: नर्चर स्कूल, कल्याणपुर में आयोजित पांचवी आर. सी. सक्सेना मेमोरियल अंतर-विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में 19 स्कूलों के 296 खिलाड़ियों ने 6 ग्रुप में भाग लिया। फाइनल दो राउंड के बाद विजेता टीमों और बोर्ड विनर्स को मेडल व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने विजेताओं को किया सम्मानित

प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री अरुण पाठक (MLC), स्कूल के सह-सचिव श्री सचिन चित्रांशी और डायरेक्टर श्रीमती रितु चित्रांशी ने विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती परविंदर कौर ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि प्रतियोगिता की चीफ आर्बिटर कुमारी रूपा शुक्ला ने रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इस अवसर पर हरीश रस्तोगी, कुसुम शर्मा, राजेश शर्मा, विकास निषाद और सत्येंद्र सिंह ने सहायक आर्बिटर की भूमिका निभाई।

अंत में, स्कूल के क्रीड़ा अधीक्षक श्री सौम्य शुक्ला और क्रीड़ा अध्यापक श्री गौरव उपाध्याय ने सभी का आभार व्यक्त किया।

प्रतियोगिता के परिणाम

(कक्षा 3 से 5 – बालक वर्ग)

🏆 1st: डॉ. वीरेंद्र स्वरूप (9 अंक)

🥈 2nd: जी. डी. गोयनका (8 अंक)

🥉 3rd: श्री राम एजुकेशन सेंटर (7 अंक)

(कक्षा 3 से 5 – बालिका वर्ग)

🏆 1st: डॉ. वीरेंद्र स्वरूप, किदवई नगर (8 अंक)

🥈 2nd: श्री सनातन धर्म (6 अंक)

🥉 3rd: डीपीएस, कल्याणपुर (5 अंक)

(कक्षा 6 से 8 – बालक वर्ग)

🏆 1st: वीरेंद्र स्वरूप, किदवई नगर (10 अंक)

🥈 2nd: पंडित दीनदयाल (8 अंक)

🥉 3rd: श्री सनातन धर्म (7 अंक)

(कक्षा 6 से 8 – बालिका वर्ग)

🏆 1st: डॉ. वीरेंद्र स्वरूप, किदवई नगर (8 अंक)

🥈 2nd: श्री राम एजुकेशन सेंटर (6 अंक)

🥉 3rd: एन. आई. एस., कल्याणपुर (6 अंक)

(कक्षा 9 से 12 – बालक वर्ग)

🏆 1st: डी. पी. एस., कल्याणपुर (8 अंक)

🥈 2nd: मेथाडिस्ट (6 अंक)

🥉 3rd श्री सनातन धर्म (5 अंक)

बोर्ड विनर्स (सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी)

(कक्षा 3 से 5 – बालक वर्ग)

बोर्ड 1: नैविद्या (डीपीएस, कल्याणपुर)

बोर्ड 2: अधिराज (पंडित दीनदयाल)

बोर्ड 3: युवांश (सीलिंग हाउस)

बोर्ड 4: वासुदेव (वीरेंद्र स्वरूप, शारदा नगर)

(कक्षा 3 से 5 – बालिका वर्ग)

बोर्ड 1: जिज्ञासा (श्री राम एजुकेशन सेंटर)

बोर्ड 2: दिव्यता (वीरेंद्र स्वरूप, शारदा नगर)

बोर्ड 3: रोली (नर्चर, कल्याणपुर)

बोर्ड 4: यशवी (एस. जी. एम.)

(कक्षा 6 से 8 – बालक वर्ग)

बोर्ड 1: कृति (डीपीएस, कल्याणपुर)

बोर्ड 2: विधान (एन. आई. एस., कल्याणपुर)

बोर्ड 3: गगन (इस्कोमिया एकेडमी)

बोर्ड 4: अप्रीतम (डीपीएस, आजाद नगर)

(कक्षा 6 से 8 – बालिका वर्ग)

बोर्ड 1: अनन्या अग्रवाल (श्री सनातन धर्म)

बोर्ड 2: अगस्त्य (डीपीएस, कल्याणपुर)

बोर्ड 3: उर्वी (एन. आई. एस., बर्रा)

बोर्ड 4: आयशा (इस्कोमिया एकेडमी)

(कक्षा 9 से 12 – बालक वर्ग)

बोर्ड 1: अनुज (इस्कोमिया एकेडमी)

बोर्ड 2: यस (एन. आई. एस., बर्रा)

बोर्ड 3: सूर्यांश (एन. आई. एस., कल्याणपुर)

बोर्ड 4: प्रत्यक्ष (पंडित दीनदयाल)

(कक्षा 9 से 12 – बालिका वर्ग)

बोर्ड 1: प्रतिक्षा (एन. आई. एस., बर्रा)

बोर्ड 2: छवि (इस्कोमिया एकेडमी)

बोर्ड 3: लिनी (बी. एन. एस. डी.)

बोर्ड 4: अनामिका (विद्या निकेतन)

Leave a Comment