- दो दिवसीय केएसएस इंटर स्कूल बास्केटबॉल बालिका वर्ग ओपन प्रतियोगिता का समापन
Kanpur 26 November: स्कॉलर मिशन स्कूल, बैकुंठपुर, बिठूर रोड में आयोजित दो दिवसीय के.एस.एस. इंटर स्कूल बास्केटबॉल बालिका वर्ग ओपन प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। यह प्रतियोगिता 25 नवंबर 2024 से 26 नवंबर 2024 तक चली।
पुरस्कार वितरण समारोह
समारोह का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति की सदस्य श्रीमती नेहा गोयल, आब्जर्वर श्रीमती परविंदर कौर (प्रधानाचार्य, नर्चर इंटरनेशनल स्कूल), विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर रीता सक्सेना, और विशिष्ट अतिथि पवन भालोठिया एवं श्रीमती रेणु भालोठिया द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस मौके पर सुधांशु शुक्ला, विनय पांडे, अंकित पांडे, मनीष कुमार, अभिषेक, शुभम, विनोद गुप्ता, शैलेंद्र सैनी, शिवम दीक्षित, गौरव उपाध्याय, समृद्ध तिवारी, सोमेन बोस, छवि दुबे, शरद कुमार, दीपाली द्विवेदी, योगिता दुबे, स्वाति श्रीवास्तव, राजश्री बाजपेई, और प्रफुल्ल कुमार जैसे प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का विवरण
कानपुर शहर के 18 विद्यालयों के 216 खिलाड़ी और 36 प्रशिक्षकों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले आज खेले गए।
पहला सेमीफाइनल: पूर्ण चंद विद्या निकेतन ने चिन्तल्स स्कूल को 38-19 से हराया।
दूसरा सेमीफाइनल: आर्मी पब्लिक स्कूल ने द गेंजेस वर्ल्ड स्कूल को 17-10 से पराजित किया।
फाइनल मुकाबला: पूर्ण चंद विद्या निकेतन ने आर्मी पब्लिक स्कूल को 30-12 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
विजेताओं की सूची
1. प्रथम स्थान: पूर्ण चंद विद्या निकेतन स्कूल, बर्रा, कानपुर
2. द्वितीय स्थान: आर्मी पब्लिक स्कूल, कैंट, कानपुर
3. तृतीय स्थान: द चिन्तल्स स्कूल, कल्याणपुर, कानपुर एवं द गेंजेस वर्ल्ड स्कूल, कानपुर
सम्मान समारोह
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने सभी विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।