पं. दिनेश मिश्रा T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का होगा आगाज, कानपुर साउथ मैदान पर बड़े सितारों का जमावड़ा

 

 

Kanpur 17 December: आठवें पं. दिनेश मिश्रा T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आज से कानपुर साउथ मैदान पर होगा। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबलों के साथ बड़े सितारों का खेल देखने का मौका मिलेगा।

पहले दिन के मुकाबले

  • पहला मैच: कानपुर साउथ बनाम ओलंपिक क्लब
  • दूसरा मैच: कानपुर क्रिकेटर्स बनाम डायमंड क्लब

प्रतियोगिता में बड़े सितारे भी शामिल

कानपुर क्रिकेटर्स के सचिव संजय दीक्षित ने जानकारी दी कि इस टूर्नामेंट में कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

कुलदीप यादव (भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य)।

अंकित राजपूत (प्रमुख तेज गेंदबाज)।

इनके अलावा, स्थानीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी अपना कौशल दिखाने को तैयार हैं।

प्रतियोगिता की खासियत

टूर्नामेंट के दौरान टी-20 क्रिकेट का रोमांच चरम पर होगा। दर्शकों को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग के बेहतरीन प्रदर्शन का आनंद मिलेगा। यह टूर्नामेंट कानपुर के क्रिकेट इतिहास में एक और यादगार पन्ना जोड़ने के लिए तैयार है।प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह बुधवार सुबह होगा, जिसमें शहर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।

 

Leave a Comment