11 लाख रुपये नकद राशि की इंटरनेशनल रेटिंग चेस प्रतियोगिता प्रारंभ

 

 

  • कानपुर के गैंजेस क्लब में हुआ भव्य उद्घाटन
  • 23 राज्यों के 218 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

Kanpur 18 December: उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में “कृष्ण गोपाल कपूर मेमोरियल” इंटरनेशनल रेटिंग चेस प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में देशभर के 23 राज्यों के 218 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 192 पुरुष और 26 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। कानपुर से रिकॉर्ड 97 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बने हैं, जो राज्य में सबसे बड़ी संख्या है।

मुख्य अतिथि ने शतरंज खेलकर किया उद्घाटन

गैंजेस क्लब, कानपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री विजय कपूर (चेयरमैन इंडस्ट्रियल स्टेट व गैंजेस क्लब) ने शतरंज खेलकर किया। उद्घाटन समारोह के दौरान उन्होंने प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि अगले वर्ष बढ़ाने की घोषणा की।

1 करोड़ से अधिक होगी अगले वर्ष पुरस्कार राशि

उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव ए.के. रायजादा ने जानकारी दी कि इस वर्ष प्रदेश में कुल 70 लाख रुपये पुरस्कार राशि विभिन्न प्रतियोगिताओं में दी गई। अगले वर्ष इसे बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये से अधिक किया जाएगा।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री कार्तिक कपूर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। सचिव ए.के. रायजादा, (रि.) कैप्टन धवल, डॉ. मनीष कुमार, दिलीप श्रीवास्तव, और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

सबसे बुजुर्ग और सबसे युवा प्रतिभागी

कानपुर के 87 वर्षीय गोविंद शरण चतुर्वेदी सबसे बुजुर्ग प्रतिभागी हैं, जबकि आगरा की 6 वर्ष 6 माह की उमैरा सबसे युवा प्रतिभागी के रूप में हिस्सा ले रही हैं।

उल्लेखनीय खिलाड़ी और रेटिंग्स

प्रतियोगिता में कुल 108 अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी शामिल हैं। तेलंगाना के भरत कुमार रेड्डी (रेटिंग 2147) सर्वोच्च रेटिंग वाले खिलाड़ी हैं। गुजरात के अनादकत कर्तव्य, पश्चिम बंगाल के अर्पण दास, गुजरात के नैतिक मेहता, और उत्तर प्रदेश के रिशभ निषाद शीर्ष रैंक वाले प्रतिभागियों में हैं।

फिडे और इंटरनेशनल मास्टर की भागीदारी

प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के फिडे मास्टर एस.के. राठौर और उत्तर प्रदेश के इंटरनेशनल मास्टर वजीर अहमद खान ने भी भाग लिया।

आयोजन के मुख्य अधिकारी

प्रतियोगिता के चीफ ऑर्बिटर ए.के. रायजादा (इंटरनेशनल ऑर्बिटर) हैं। डिप्टी चीफ ऑर्बिटर के रूप में कविता पटेल, आनंद सिंह, आदित्य द्विवेदी, ललित कपूर, और राना प्रताप सिंह अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

प्रतियोगिता की प्रमुख जानकारी

  • स्थान: गैंजेस क्लब, कानपुर
  • कुल पुरस्कार राशि: ₹11 लाख
  • राउंड: कुल 9 राउंड
  • उद्घाटन: मुख्य अतिथि श्री विजय कपूर
  • मुख्य रेटेड खिलाड़ी: भरत कुमार रेड्डी (2147)

Leave a Comment